जून-जुलाई में भिंडी के ये बीज बोएं, हो जाएंगे लखपति, जानिये खेती की पूरी जानकारी और एक एकड़ में निवेश और कमाई। जिससे किसानों को हो इसकी पूरी जानकारी।
भिंडी की खेती
भिंडी की खेती करके किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं। भिंडी हमेशा डिमांड में रहती है। इसीलिए आज हम जानेंगे की बरसात में किसान कैसे भिंडी की खेती करें, कौन-से बीज लगाएं, खेती का सही तरीका क्या है, बेहतरीन किस्म के बीज कौन-से हैं और भिंडी की खेती में कितना निवेश करना होगा, कमाई कितनी होगी। जिससे किसान को भिंडी की खेती के बारे में पूरी जानकारी हो तो चलिए सबसे पहले जानते हैं भिंडी की खेती के बारे में।
भिंडी की खेती कैसे करें
- भिंडी की खेती के बात करें तो बरसात में किसान जून से जुलाई के बीच भिंडी की खेती कर सकते हैं। जिसके लिए खेत को पहले तैयार कर लेना चाहिए अच्छे से। खेत की जुताई कर लेनी चाहिए। खरपतवार निकाल कर खेत से बाहर कर देना चाहिए।
- खेत की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आप गोबर की खाद डालकर 2 से 3 बार जुताई करना चाहिए। जिससे मिट्टी बढ़िया हो जाए और बेड बनाकर खेती कर सकते हैं।
- बरसात में अगर 1 एकड़ में आप भिंडी की खेती कर रहे हैं तो उसमें बीज लगभग 4.5 से 5 किलो के बीच लग जाता है।
- बीच की बुवाई करने से पहले आपको 24 घंटे के लिए उन्हें पानी में डुबोकर रखना चाहिए।
- उसके बाद आप बीज का उपचार कर सकते हैं।
- बीच की बुवाई करते समय दो पौधों के बीच की दूरी लगभग 20 सेंटीमीटर रख सकते हैं और दो लाइन के बीच की दूरी 45 सेमी।
- बीज मिट्टी में दो सेंटीमीटर की गहराई में बोना बेहतर होता है।
- भिंडी की खेती में खाद की बात करें तो बुवाई के समय एक एकड़ में 40 किलो DAP डाल सकते हैं। डीएपी नहीं है तो एसएसपी भी डाल सकते हैं। इसके अलावा यूरिया और पोटाश क्रमश 20 और 25 KG डालने के बाद बुवाई करें। वहीं अगर आपके मिट्टी में जिंक सल्फेट नहीं है तो 6 से 7 किलो डाल सकते हैं। इसके बाद 15 दिन बीत जाए तो एनपीके 1919 लेकर 2 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे कर दे.फिर बुवाई के 30 दिन बाद आप यूरिया डाल सकते हैं। इससे उपज बढ़िया मिलेगी।
भिंडी की खेती के लिए बेहतरीन बीज
- भिंडी के कई वेरायटी के बीज आते है। जिनमें नामधारी की NS 7774 भी है। यह 45 से 50 दिन में तैयार हो जाती है। फिर इसे तोड़कर बाजार में बेच सकते है। यह किस्मत अधिक उपज और अधिक समय तक देने के लिए जानी जाती है।
- इसके आलावा Mahyco कंपनी की REETA भी एक बढ़िया वेरायटी है। इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़िया होती है। यह भी तैयार होने में 45 से 50 दिन का समय लेती है।
- वहीं Advanta कंपनी की RAADHIKA किस्म का भिंडी का बीज भी अच्छा है। यह भी 45 से 50 दिन में तैयार हो जाता है।
भिंडी की खेती में निवेश और कमाई
खेती किसानी में खर्च तो आता ही है। लेकिन अगर आप मुनाफे वाली खेती करते हैं तो उसमें कमाई भी होती है। जिसमें भिंडी की खेती में निवेश की बात करें तो एक एकड़ में 10 से 15000 रुपए लगाकर किसान ढाई से ₹3 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं। क्योंकि अगर भिंडी 10 से 15 रुपए किलो में भी जाती है तो भी इतना तो मिल ही जाएगा। लेकिन अगर हरी सब्जी की कीमत बढ़ गई तब तो आप और ज्यादा मुनाफा हो सकता है।