अमीर बनना है तो बरसात में करें इस फूल की खेती, त्योहारों में रहती है खूब डिमांड, हो जाएंगे मालामाल आदमी

अमीर बनना है तो बरसात में करें इस फूल की खेती, त्योहारों में रहती है खूब डिमांड, हो जाएंगे मालामाल आदमी। जानिये खेती में कैसे करें और कितना आएगा खर्चा।

फूल की खेती में कमाई

पारंपरिक खेती के अलावा कई किसान फूलों की खेती करके भी कमाई कर रहे हैं। जिसमें आपको बता दे की गेंदे के फूल के डिमांड बहुत ज्यादा रहती है। त्योहारों में, शादी के सीजन में, किसी राजनीतिक कार्यक्रम में यह बहुत ज्यादा बिकता है। जिससे इसकी खेती करने वाले किसान दो से तीन महीने के बीच में ही अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। इसलिए यहां पर आज हम जानेंगे कि आप गेंदे के फूल की खेती कब करें, कौन से बीज लगाए, नर्सरी कैसे तैयार करें और उसमें कितना खर्चा आएगा साथ ही अगर आप सितंबर से नवंबर तक लगातार फूल बेचकर कमाई करना चाहते थे उसके लिए क्या करें।

इन बीजों से करें नर्सरी तैयार

गेंदे के फूल से ज्यादा कमाई करने के लिए आपको बढ़िया क्वालिटी के बीज लगाने होंगे और वह फूल लगाने होंगे जिनके आकार बड़े-बड़े हो। जितना बड़ा गेंदा रहेगा आपको उसकी उतनी अच्छी कीमत मिलेगी और वह देखने में भी आकर्षित लगेगा। जिसमें पूसा नारंगी गेंदा या पूसा बसंती गेंदा, नामदानी सीड्स की अफ्रीकन मेरीगोल्ड डबल ऑरेंज के अलावा इंडस्ट्रीज के टेनिस बॉल प्लस के सीट्स लगा सकते हैं। यह भी बढ़िया होते हैं। यह बड़े होते हैं तो आप इनका बीज लगाकर बड़े-बड़े गेंदे के फूल प्राप्त कर सकते हैं।

गेंदे के फूल की ऐसे करें नर्सरी तैयार

गेंदा का फूल लगाना बेहद आसान है। लेकिन अगर आप कमाई करने के लिए इसे लगा रहे हैं तो आपको बढ़िया से लगाना होगा। ताकि किसी तरह से घाटा ना हो। जिसमें आपको बता दे कि कई विधियां है। जिससे गेंदे के फूल की नर्सरी तैयार कर सकते हैं।

  • जिसके लिए आपको खेत को पहले बढ़िया से एक दो बार जोत लेना चाहिए।
  • उसके बाद पाटा लगाकर जमीन को समतल कर देना चाहिए।
  • अब आप बेड बना कर भी गेंदे के पौधे ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • जिसमें दो बेड के बीच की दूरी तकरीबन 3 फीट और एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी डेढ़ फीट रख सकते हैं। इतना बेहतर होगा।
  • अगर आप एक एकड़ में गेंदे के फूल लग रहे हैं तो 8000 से लेकर 10000 पौधे उसमें लग जाएंगे तो इतने पौधों का आपको इंतजाम करना होगा।
  • गेंदा के फूल की नर्सरी आप 30 जून तक में तैयार कर सकते है। इसके बाद 25 से 30 दिन में ट्रांसप्लांट कर सकते है। फिर 50 दिन फूल तोड़ पायेंगे।
अमीर बनना है तो बरसात में करें इस फूल की खेती, त्योहारों में रहती है खूब डिमांड, हो जाएंगे मालामाल आदमी

यह भी पढ़े- देशी छोड़ इन विदेशी फलों की खेती से अंधेर कमाई कर रहे किसान, जानिये इन फलों का नाम और खेती की जानकारी

3 महीने लगातार फूल लेने के लिए क्या करें

गेंदे के फूल के खेती में आपको यह ध्यान रखना है कि पौधा ट्रांसप्लांट करने की तकरीबन 1 महीने बाद आप उसकी पिंचिंग कर दें। ऐसा करने से क्या होता है कि पौधा एक साथ ही सारे फूल नहीं दे देता। क्योंकि अगर आप बड़े पैमाने पर फूल की खेती कर रहे हैं पर एक साथ ही सारे फूल मिल जाते हैं तो बाजार में बिक्री नहीं कर पाए तो फूल सूख जाएंगे और नुकसान उठाना पड़ेगा।

इसलिए आप पिंचिंग कर दें। पिंचिंग आप पौधे ट्रांसप्लांट करने के करीब 30 दिन बाद करेंगे। इसके लिए आपको पौधे की जो ऊपरी कली आती है उसे तोड़ना होता है। जिसमें आपको पिंचिंग एक साथ नहीं करना है। बल्कि जैसे कि आप एक एकड़ में खेती कर रहे हैं तो चार बराबर हिस्से में बांट लीजिए और उसके बाद एक हिस्से में करने के बाद 5 दिन बाद दूसरे नीचे हिस्से में पिंचिंग करें। ऐसा करने से क्या होगा कि पौधे एक साथ नहीं खिलेगा। बल्कि एक हिस्से में करेंगे तो सबसे शुरुआत में जहां फूल देखने को मिलेगा आपको वहां से तोड़ाई शुरू कर सकते हैं।

गेंदे के फूल को खेती में कितना आएगा खर्चा

गेंदे के फूल की खेती करने वाले किसानों को उसमें आने वाले खर्च के बारे में भी पता होना चाहिए। जिसमे बीज का खर्चा आता है और बीज अलग-अलग किस्म की कीमत अलग होती हैं। तो आप उस हिसाब से महंगा या सस्ता बीज खरीद सकते हैं। लेकिन जितना अच्छा बीज रहेगा उससे उतनी अच्छी कमाई भी होगी। जिसमें नामधारी कंपनी के बीच सस्ते होते हैं। जबकि टेनिस बॉल वाले बीज महंगे पड़ते हैं।

आधा खर्चा बीज का ही होता है अगर आप टेनिस बॉल बीज लेंगे तो एक पैकेट की कीमत ₹2400 होती है। जिसमें 1000 बीज होते हैं। इस तरह एक एकड़ में 24000 का बीज ही हो जाएगा। लेकिन यहां पर कई सस्ते कंपनियों के बीच में मिलते हैं।

यह भी पढ़े- सब्जी नहीं इसके बेल में पैसे लगते है, एक सीजन में 8 लाख की कमाई, जानिये धनवान बनाने वाली सब्जी की खेती में कितना आयेगा खर्चा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद