Buy Seeds Online: कमाई होगी रोजाना 3 हजार रु, ऐसे करें भिंडी की खेती, यहाँ मिल रहे ऑनलाइन बीज, घर बैठे माँगा सकते है। यह एक सरकार की ऑनलाइन दुकान है। जहाँ बढ़िया क्वालिटी के बीज मिलेंगे।
भिंडी की खेती में कमाई
बरसात शुरू हो चुकी है और जून जुलाई में किसान बरसात की भिंडी की बुवाई कर सकते हैं। जिसमें 50 से 55 दिन में भिंडी तैयार हो जाएगी और भिंडी की खेती से किसान रोजाना के ₹3000 कमा सकते हैं। क्योंकि बाजार में इसकी बढ़िया कीमत मिलती है, और आज हम आपको राष्ट्रीय बीज निगम से मिल रहे बढ़िया किस्म के भिंडी के बीच के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।
उसकी लिंक भी लेख के अंत में दी गई है। साथ ही वह पोस्ट भी शेयर किया गया है जो की राष्ट्रीय बीज निगम के द्वारा पोस्ट की गई है। दरअसल, यहां पर अर्का अनामिका भिंडी के बीच दिए जा रहे हैं। चलिए जानते हैं इस भिंडी के बीच की कीमत क्या है, और भिंडी की खेती कैसे किसान करें और लागत कितना आएगा, कहां से भिंडी के बीज खरीदें, जिसमें ऑनलाइन स्टोर की जानकारी भी दी गई है।
भिंडी की खेती कैसे करें
किसान बड़े आसानी से भिंडी की खेती कर सकते हैं। भिंडी की खेती के लिए मिट्टी में सीधे बीज बोए जाते हैं। इसलिए आपको उन्नत किस्म के बीज लेने चाहिए, और बरसात के समय बरसात में लगने वाले बीज ही लेने चाहिए। उसके बाद आपको बता दे की बरसात के समय भिंडी की बुवाई करने के लिए फसलों की दूरी की बात करें तो 60 सेंटीमीटर * 45 सेंटीमीटर रहती है।
बीज अंकुरण बढ़िया हो इसके लिए आप बुवाई से एक रात पहले बीज को पानी में भिगोकर रख सकते हैं। भिंडी की खेती में सफलता प्राप्त करने वाले किसान ने बताया कि भिंडी की खेती में किसानों को कीटनाशक दवा आदि का भी इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि कीड़े-मकोड़े की समस्या ना हो उन्हें बढ़िया फसल मिले।
इसके अलावा जैविक खाद भी डाल सकते हैं। इससे भी उपज बढ़ाई जा सकती है। जिसमें प्रति एकड़ करीब ₹10000 का खर्चा पड़ जाता है। भिंडी की खेती में लगने वाले खर्च की बात करें तो करीब ₹20,000 प्रति एकड़ लागत आती है। जिससे रोजाना ₹3000 की कमाई कर सकते हैं। भिंडी की तुड़ाई आप हर 2 दिन में कर सकते हैं। तोड़ाई में करीब ₹1500 का खर्च आ जाता है। इस तरह भिंडी की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है ,चलिए जानते हैं भिंडी की कीमत के बारे में।
अर्का अनामिका भिंडी बीज की कीमत
अर्का अनामिका भिंडी के बीज नेशनल सीड्स कारपोरेशन द्वारा बेंचे जा रहे हैं। जिसमें एनएससी के भिंडी बीज के किस्म काशी चमन जो 100 ग्राम का है उसकी कीमत 33 रु है। जिसमें 31% की छूट है। इस तरह बढ़िया डिस्काउंट के साथ किसानों को यहाँ बीज मिल रहा है।
यहां से खरीद सकते है
यह नीचे लगे पोस्ट में आप देख सकते हैं एनएससी द्वारा ही शेर की गई है और उन्होंने अपने स्टोर का लिंक भी दिया है।
NSC Bhindi Arka Anamika seeds are available online @ONDC_Official in 500gm pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) June 20, 2023
Click on https://t.co/OqZ2YHplqM to order this best quality seed online. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/VqkYlPyA4Z
यह भी पढ़े- बारिश होते ही बोये बेल वाली फसलें, बन जायेंगे पैसे वाला आदमी, दोगुना मुनाफा ले रहे किसान