फायदे का सौदा है इस फल की खेती, एक एकड़ में होगी बंपर पैदावार समेत जबरदस्त कमाई मार्केट है खूब डिमांड, जाने बुवाई के तरीका

On: Monday, March 10, 2025 11:27 AM
फायदे का सौदा है इस फल की खेती, एक एकड़ में होगी बंपर पैदावार समेत जबरदस्त कमाई मार्केट है खूब डिमांड, जाने बुवाई के तरीका

किसानों के लिए इस फल की खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है क्योकि इस फल की मांग बाजार में खूब होती है तो चलिए जानते है कौन से फल की खेती है।

फायदे का सौदा है इस फल की खेती

इस फल की खेती बहुत लाभकारी होती है क्योकि इसकी खेती में खर्चा कम आता है और मुनाफा बहुत जबरदस्त होता है लोग इस फल का सेवन करना बहुत पसंद करते है इसकी खेती से न केवल अधिक पैदावार मिलती है बल्कि इसकी डिमांड बाजार बहुत होती है। ये फल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसको खाने से सेहत रोगमुक्त रहती है आप इस फल की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है अनानास की खेती की अनानास की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी के पौधे में डालें सिर्फ 10 रूपए की ये चीज, अनगिनत लौकी से लद जाएगी बेल कीट रोग का भी होगा जड़ से सफाया, जाने नाम

अनानास की खेती 

अगर आप अनानास की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अनानास की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। अनानास की खेती के लिए, डीएपी, पोटाश, और हल्के सुपर यूरिया जैसे उर्वरकों की जरूरत होती है। बुवाई के बाद अनानास की फसल करीब 15-18 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी आमदनी

अगर आप अनानास की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि अनानास मार्केट में बहुत डिमांडिंग होता है एक हेक्टेयर में अनानास की खेती करने से करीब 3 से 4 टन तक पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से 6-7 लाख रूपए रूपए की कमाई कर सकते है। अनानास की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है। इसलिए इसकी खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े मार्च-अप्रैल में करें इस फसल की बुआई, सिर्फ 70 दिनों में होगी बंपर पैदावार समेत जबरदस्त मुनाफा, जाने वसंत ऋतु में बुआई का तरीका

Leave a Comment