मार्च-अप्रैल में करें इस फसल की बुआई, सिर्फ 70 दिनों में होगी बंपर पैदावार समेत जबरदस्त मुनाफा, जाने वसंत ऋतु में बुआई का तरीका

On: Sunday, March 9, 2025 9:31 AM
मार्च-अप्रैल में करें इस फसल की बुआई, सिर्फ 70 दिनों में होगी बंपर पैदावार समेत जबरदस्त मुनाफा, जाने वसंत ऋतु में बुआई का तरीका

इस फसल की खेती किसानों के लिए बहुत फायदे की साबित होती है क्योकि इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती और कमाई जबरदस्त देखने को मिलती है तो चलिए जानते है कौन सी फसल की खेती है।

मार्च-अप्रैल में करें इस फसल की बुआई

उड़द की ये किस्म की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है इसकी खेती में फसल को तैयार होने में ज्यादा दिन नहीं लगते है। उड़द की ये किस्म वसंत के मौसम में बोई जाती है ये पीले मोज़ेक वायरस से प्रतिरोधक होती है। उड़द की इस किस्म की डिमांड बाजार में बहुत होती है आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है उड़द की पीडीयू 1 किस्म की खेती की ये उड़द की एक उन्नत किस्म है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े गेहूं में सालों-साल नहीं लगेगा घुन, बस डालें ये FREE के आइटम इनकी महक से कोसों दूर रहेंगे कीड़े केमिकल वाली दवा डालने की झंझट होगी खत्म

कैसे करें खेती

अगर आप उड़द की पीडीयू 1 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में दिक्कत नहीं होगी। उड़द की पीडीयू 1 किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। बुआई से पहले एकबार बीजों का उपचार करना चाहिए। बुआई के बाद उड़द की पीडीयू 1 किस्म की फसल करीब 70-80 दिनों में पक जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप उड़द की पीडीयू 1 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त पैदावार देखने को मिलेगी। मार्केट में इसकी डिमांड काफी ज्यादा होती है। एक हेक्टेयर में उड़द की पीडीयू 1 किस्म की खेती करने से करीब 12-14 क्विंटल तक पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए उड़द की पीडीयू 1 किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, मुरझाया पौधा भी होगा हरा-भरा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

Leave a Comment