गमलें में टमाटर उगाने का महासरल तरीका जानें, बाजार से केमिकल वाला खरीदना छोड़े, घर में उगाएं लालम-लाल टमाटर

गमलें में टमाटर उगाने का महासरल तरीका जानें, बाजार से केमिकल वाला खरीदना छोड़े, घर में उगाएं लालम-लाल टमाटर। जिससे सेहत और मन दोनों रहेंगे चकाचक।

टमाटर का पौधा

टमाटर का इस्तेमाल साल भर हर घर में किया जाता है। वही बाजार में कुछ समय ऐसा आता है जब टमाटर की कीमत आसमान छूने लगती है। साथ ही साथ बाजार में केमिकल वाले टमाटर की भी भरमार होती है, जो सेहत को नुकसान अलग से पहुंचाते हैं। वहीं गर्मी बरसात में टमाटर की कीमत बढ़ जाती है। इन सब झंझटों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर टमाटर के कुछ पौधे उगा सकते हैं। जिससे टमाटर खाते-खाते थक जाएंगे और पड़ोसियों को भी बाटेंगे। तो चलिए टमाटर उगाने का सरल तरीका जानते हैं।

गमलें में टमाटर उगाने का महासरल तरीका जानें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर उगाये लाल-लाल टमाटर।

  • अगर आपके पास जमीन नहीं है और आप गमले में टमाटर उगना चाहते हैं तो आप कोई भी गमला, पुराना प्लास्टिक का डब्बा या कंटेनर लेकर उसमें टमाटर का पौधा उगा सकते हैं।
  • जिसके लिए सबसे जरूरी बात तो यह है कि आप बढ़िया क्वालिटी का बीज लें। हाँ आप घर पर पके हुए टमाटर से बीज निकाल कर उसे सुखाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन उसके उगने के चांसेस कम होते हैं। इसलिए सबसे बढ़िया तो यह होगा कि आप बढ़िया बीज भंडार से बीज लेकर आए।
गमलें में टमाटर उगाने का महासरल तरीका जानें, बाजार से केमिकल वाला खरीदना छोड़े, घर में उगाएं लालम-लाल टमाटर

यह भी पढ़े- इन 4 फसलों की पाकिस्तान कर रहा जमकर खेती, क्या आपको है इसकी खबर, यहाँ देखिये पूरा आकड़ा

  • इसके बाद गमले में आपको मिट्टी और खाद मिक्स करना होगा। लेकिन मिट्टी पहले आपको 1 घंटे के लिए धूप में सुख लेना है।
  • खाद में आप गोबर की पुरानी सड़ी हुई खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बीज आप मिट्टी की 1 इंच गहराई के भीतर रोप देंगे और पानी डाल देंगे।
  • आपको गमला उस जगह पर रखना है जहां बढ़िया धूप आती हो।
  • कुछ समय बाद देखेंगे कि बीज अंकुरण होने लगेगा। अगर बहुत सारे पौधे उगते हैं तो आप दूसरे गमले में लगा सकते हैं।
  • अगर पौधे में किसी तरह के कीट/रोग की समस्या आती है तो आप नीम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जिसके लिए स्प्रे बोतल में भरकर नीम तेल छिड़क सकते हैं।
  • इस तरह में आप ढेर सारे टमाटर प्राप्त कर पाएंगे और यहां पर किसी तरह का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • आप नीम की पट्टी से फ्री की खाद और कीटनाशक बनाने के बारे में इस लेख में पढ़ सकते हैं – ‘नीम की पत्ती से ऐसे बनती है खाद‘।

यह भी पढ़े- आँख बंद करके भी गमलें में लग जायेगी पत्ता गोभी, ये तरीका है बेहद आसान, कोई भी लगा लेगा, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद