आम के पेड़ों में ज्यादा फल आने के लिए इन उपायों को अपनाएं। आम के पेड़ो पर अब आम लगने का समय आ चूका है लेकिन कई परेशानियों की वजह से फल झड़ जाते है। ऐसे में आम की पैदावार कम होती है। आज हम आपको ऐसे कई उपायों के बारे में बताते है जिससे आप अच्छा उत्पादन ले सकते है साथ ही इससे आम का पेड़ फलो से लद जायेगा। आइए इन उपायों के बारे में जानते है।
सही किस्म और स्थान का चयन
आम की किस्म स्थानीय जलवायु के अनुसार उपयुक्त किस्में जैसे दशहरी, लंगड़ा, आम्रपाली, केसर को चुनें। पेड़ को खुली जगह और अच्छी धूप वाली जगह पर लगाएं।
संतुलित खाद और पोषण
नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम संतुलित मात्रा में दें। जैविक खाद में गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और नीम की खली का इस्तेमाल करे। जिंक सल्फेट और बोरॉन का छिड़काव करें।
यह भी पढ़े: गेहूं का ताज़ा बाजार भाव, किसानों के लिए जरूरी अपडेट!
सही समय पर सिंचाई करें
आम के फूल आने से पहले पानी देना कम कर दें, ताकि ज्यादा फूल झड़ें नहीं। गर्मी में 10-15 दिन में और सर्दियों में 20-25 दिन में सिंचाई करें। आम के पेड़ को अधिक पानी देने से जड़ सड़ सकती है।
छंटाई करें
आम के पेड़ की सूखी और अनावश्यक शाखाएं काट दें ताकि पौधे में हवा और धूप ठीक से पहुंचे। आम के पेड़ की अक्टूबर-नवंबर में हल्की छंटाई करें, जिससे नई शाखाओं में ज्यादा फूल और फल लगें।
रोग और कीट नियंत्रण
फूल झड़ने से रोकने के लिए आप प्लैनोफिक्स 4 ml/10 लीटर पानी को मिलकर छिड़काव करें। कीट नियंत्रण के लिए मेंथोएट या इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें। वही आपको फफूंद संक्रमण से बचने के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड को 3 ग्राम/लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना है।
यह भी पढ़े: सोयाबीन के भाव ने उड़ाए सबके होश, सालों बाद आई सोयाबीन की कीमतों में तेजी, जाने आज के ताजा मंडी भाव
बौरे बढ़ाने के उपाय
पोटैशियम नाइट्रेट का 1% छिड़काव करें। फूलों के समय “बोरॉन” और “जिंक सल्फेट” का छिड़काव करें। टरपिन तेल को 5ml/लीटर पानी मिलाकर छिड़काव करें ताकि परागण अच्छा हो जाए।
मधुमक्खियों को आकर्षित करें
आम के पेड़ पर मधुमक्खियां परागण में मदद करती हैं, जिससे फलों की संख्या बढ़ती है। आसपास फूलों वाले पौधे लगाएं या शहद के छत्ते रखें।
हार्मोन स्प्रे का उपयोग करें
नाफ्थलीन एसीटिक एसिड को 4 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। पेसाइम स्प्रे से फल गिरने से रोकने के लिए 1 ml/L पानी में मिलाकर छिड़काव करें।
ग्राफ्टिंग और अचार विधि अपनाएं
पुराने पेड़ों में नई उन्नत किस्में ग्राफ्टिंग करके लगाएं। अचार विधि में कुछ टहनियों की छाल छीलकर रस्सी से बांधने से ज्यादा फूल आते हैं। अगर इन उपायों को सही तरीके से अपनाया जाए तो आम के पेड़ में अधिक और अच्छी गुणवत्ता के फल लग सकते हैं।
यह भी पढ़े: दुधारू पशुओं का दूध बढ़ाने के जबरदस्त उपाय आजमाए, घर में बहेगी दूध की गंगा