अप्रैल में गुलाब के पौधे में नई शाखाएं और गुच्छो में फूल आएंगे, मार्च में तने के पास की मिट्टी हटाकर डालें ये चीज, फूलों की महक से गमक जाएगा घर

गुलाब के पौधे में नई शाखाएं लाने के लिए, फूल ज्यादा लेने के लिए, कौन-सी खाद देनी है, पौधे की क्या देखभाल करनी है वह इस लेख में जानेंगे-

गुलाब की देखभाल

गुलाब का फूल ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। इसकी सुगंध भी बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है। गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए साल में एक बार आपको यह चीज करनी पड़ती है। जिससे पौधे को पूरा पोषण मिलता है तो चलिए आपको बताते हैं गुलाब के पौधे में कौन से 8 काम अभी कर देंगे तो अप्रैल में फूल ही फूल पौधे में आ जाएंगे-

  • सबसे पहले गुलाब के पौधे के तने के पास की मिट्टी को निकालना है। गमले में पौधा लगा है तो गमले का जो किनारे का हिस्सा होता है उसके पास की मिट्टी को ऊपर से नीचे तक निकाल देना है। जिससे पुरानी मिट्टी बदल जाएगी और जो जड़ बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं वह भी कट जाएंगी।
  • इसके बाद एक दिन के लिए इसी तरह छोड़ देना है। ताकि ऊपर से नीचे तक जड़ों को हवा और धूप लग जाएगी।
  • फिर पौधे की सभी शाखाओं के ऊपरी हिस्से को यानी की टिप को थोड़ा-थोड़ा काट देना है।
  • फिर पुरानी पत्तियों को भी तोड़ देना है। पूरी पत्तियां नहीं तोड़नी है। पुरानी पत्तियां जो पौधे में लगी हैं उनको निकाल कर अलग कर देना है।
  • इसके बाद करीब 2 साल पुराना गोबर खाद लेना है, और जहां से मिट्टी निकाली है वहां पर भरना है।
गुलाब की देखभाल
  • फिर एक परत दो मुट्ठी नीम की खली भरनी है।
  • 2 से 3 अंडे के छिलके लेने हैं और उन्हें धोकर सुखाकर पीस कर मिट्टी में डालना है। अगर अंडे के छिलके आपके घर में नहीं है तो एक लिखने वाली चॉक भी ले सकते हैं।
  • इसके बाद एक चम्मच फंगीसाइड ले लीजिए। अगर फंगी साइड नहीं है मिलाने के लिए तो फिर अंत में आपको हम एक घरेलू फंगीसाइड के बारे में बता रहे हैं उसको डाल सकते हैं।
  • इसके बाद प्याज के छिलके सुखाकर पीसकर दो चम्मच डालना है। अगर यह नहीं है तो प्याज के छिलकों को 2 दिन के लिए पानी में भिगोकर छानकर उसका पानी भी ले सकते हैं। इसके बाद फिर से गोबर की खाद की एक परत डालनी है, और वापस से मिट्टी डालकर गमले को पहले की तरह भर देना है, और ऊपर 2 इंच की जगह छोड़नी है ताकि जब भी हम पानी दे तो गमले से बाहर पानी ना गिरे।
  • इसके बाद हम जिस घरेलू फंगीसाइड की बात कर रहे थे उसे बनाएंगे। इसे बनाने के लिए एलोवेरा एक लेंगे और उसमें एक प्याज पीस लेंगे। प्याज के जगह पर लहसुन भी ले सकते हैं और इसका दो-तीन चम्मच रस लेंगे। आधा लीटर पानी में इस रस को मिलाकर मिट्टी में डालेंगे और बाकी का पौधे के ऊपर स्प्रे कर देंगे। यह एक घरेलू फंगीसाइड की तरह काम करेगा।
  • फिर पौधे को तीन दिन के लिए छाँव में रखेंगे और वापस से धूप में रख देंगे।
  • बाजार का फंगीसाइड पाउडर अगर डाल रहे है तो उसे थोड़ा उन शाखाओं के ऊपरी हिस्से में लगा दें जहा से कटिंग की थी। जिससे वह फंगस नहीं लगेगा।

गुलाब के लिए पौधे को इस तरह से सभी पोषण मिलेंगे तो फूल अधिक आएंगे।

यह भी पढ़े- मार्च में नींबू में यह शक्तिशाली खाद डालें, सैकड़ो फलों से लद जाएगा पौधा, माली ने बताया जबरदस्त उपाय

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment