ये दो पौधे घर के बगीचे में जरूर लगाने चाहिए जिससे घर में रहने वाले लोग तंदुरस्त और रोग मुक्त रहते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन से 2 पौधे है।
घर में जरूर लगाएं ये 2 पौधे
शहरों में दिन प्रति दिन पदूषण खूब बढ़ रहा है जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर हो रहा है इस प्रदूषण को कम करने के लिए और ताजी हवा पाने के लिए हर घर में पेड़ पौधे होना बहुत जरुरी हो गया है पेड़ पौधों न केवल ताजी हवा और ऑक्सीजन देते है बल्कि घर में एयर प्यूरीफायर का काम भी करते है जिससे प्रदूषित हवा हवा शुद्ध होती है आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हे घर में जरूर लगाना चाहिए। ये पौधे घर में रहने वाले सभी लोगों की सेहत का ख्याल रखते है जिससे शरीर रोगमुक्त रहता है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
सजहन का पौधा
घर के बगीचे में सजहन का पौधा जरूर लगाना चाहिए। सजहन का पौधा आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर होता है सहजन के पौधे की फूल, पत्तियां और फली सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। ये पौधा बगीचे में लगाने से घर का वातावरण एकदम शुद्ध रहता है। सहजन के पौधे को आप बीज से आसानी से लगा सकते है इसके पौधे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है।

तुलसी का पौधा
घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए। तुलसी के पौधे में भी कई औषधीय पोषक तत्वों के गुण बहुत जयादा मात्रा में मौजूद होते है जो घर के वातावरण को शुद्ध करते है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाते है और नकारात्मकता को घर से दूर रखते है। तुलसी का पौधा घर में एयर प्यूरीफायर का काम करता है। जिससे घर में रहने वाले सदस्यों की सेहत तंदुरस्त और बिमारियों से मुक्त रहती है। वास्तु के अनुसार तुलसी के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे में भगवानों का वास होता है।
