मिर्च की ये टॉप किस्म की करें खेती, एक हेक्टेयर में देगी 85 क्विंटल की पैदावार मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

On: Thursday, February 6, 2025 10:55 AM
मिर्च की ये टॉप किस्म की करें खेती, एक हेक्टेयर में देगी 85 क्विंटल की पैदावार मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम

मिर्च की ये किस्म की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में लागत से 10 दूना ज्यादा मुनाफा होता है तो चलिए इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानते है।

मिर्च की ये टॉप किस्म की करें खेती

मिर्च की खेती बहुत फायदेमंद होती है इसकी के लिए सही किस्म का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण काम होता है क्योकि अच्छी किस्म न केवल बंपर उत्पान देती है बल्कि रोगों का प्रतिरोधक भी होना चाहिए जिससे उत्पादन में गिरावट नहीं होती है। आज हम आपको मिर्च की एक ऐसी किस्म की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा पैदावार देने वाली होती है। मिर्च की ये किस्म भभूतिया रोग और पाउडर फ़फूंदी के लिए सहनशील है और ये मिर्च लीफ़ कर्ल वायरस के लिए प्रतिरोधी है ये खाने में अत्यधिक तीखी होती है इसलिए इसकी मार्केट में खूब डिमांड होती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती की ये मिर्च की एक उन्नत किस्म है ये छोटी लाल सूखी मिर्च (तेजा) की खेती के लिए उपयुक्त है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े फरवरी में खाली न छोड़ें खेत! इस फसल की करें बुआई, 2 महीने में चार गुना होगा मुनाफा समेत छप्परफाड़ कमाई, जाने बुआई का बेस्ट तरीका

मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती

अगर आप मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी और उत्पादन भी बंपर जबरदस्त होती है। मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती करने के लिए हल्की, उपजाऊ, और पानी का अच्छा निकास वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसकी खेती में लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों का ही चयन करना चाहिए इसकी खेती में जैविक कीटनाशक का उपयोग करना चाहिए। बुआई के बाद मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की फसल करीब 140 दिन में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती में जबरदस्त कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती करने से करीब 75-85 क्विंटल पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। मिर्च की अर्का तेजस्वी किस्म की खेती बेहद फ़ायदेमदं साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: फरवरी में सिर्फ एक चम्मच ये चमत्कारी चीज तुलसी के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल पौधे में निकलेगी हरी पत्तियां

Leave a Comment