Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज, बसंत ऋतु में अनगिनत फूलों से लद जाएगी बेल माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

फरवरी के महीने में अपराजिता के पौधे को देखभाल के साथ-साथ पौष्टिक खाद की भी जरूरत होती है बसंत ऋतु में शीतलहर के चलते पौधे को ठंड से बचाव के लिए ये चीज बहुत उपयोगी साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

ढेरों फूलों से लद जाएगी अपराजिता की बेल

फरवरी महीने की शुरुआत में शीतलहर बहुत चलती है जिसका असर पौधों में भी पड़ता है इस मौसम में खास कर अपराजिता के पौधे को खास देख-रेख की जरूरत होती है क्योकि इस पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल खिलना बंद हो जाते है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे में फूल खिलाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो अपराजिता को भरपूर पोषण देते है। जिससे बसंत ऋतु में अपराजिता के पौधे में अनगिनत फूल खिलने लगते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े फरवरी में खाली न छोड़ें खेत! इस फसल की करें बुआई, 2 महीने में चार गुना होगा मुनाफा समेत छप्परफाड़ कमाई, जाने बुआई का बेस्ट तरीका

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

फरवरी के महीने में अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों के पाउडर के बारे में बता रहे है सरसों का पाउडर अपराजिता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी होता है क्योकि सरसों के पाउडर में नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो पौधे की अच्छी ग्रोथ और ज्यादा फूल आने में फायदेमंद साबित होते है। सरसों के पाउडर में मौजूद पोषक तत्वों से मिट्टी की गुणवत्ता बेहतर होती है और मिट्टी का पीएच लेवल संतुलित रहता है। अपराजिता के पौधे में सरसों के पाउडर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

फरवरी के महीने में अपराजिता के पौधे में सरसों के पाउडर का उपयोग बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 50 ग्राम पीली सरसों को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें फिर इस पाउडर को एक चम्मच में लेकर एक लीटर पानी में डालकर अच्छे से घोल लें। इसके बाद अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करें फिर सरसों के पाउडर वाले पानी को पौधे की मिट्टी में डालें। ऐसा करने से अपराजिता के पौधे की मिट्टी को धीरे-धीरे पोषक तत्व प्राप्त होंगे और पौधे में ढेरों फूल खिलने लगेंगे। इसका उपयोग हफ्ते में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: फरवरी में सिर्फ एक चम्मच ये चमत्कारी चीज तुलसी के पौधे में फूंक देगी जान, ऐसे करें इस्तेमाल पौधे में निकलेगी हरी पत्तियां

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद