इस फल के पौधे की एकबार करें रोपाई, 50 साल तक होगी तगड़ी कमाई, मार्केट में बिकता है 400 रूपए किलो, जाने नाम

On: Tuesday, January 21, 2025 1:34 PM
इस फल के पौधे की एकबार करें रोपाई, 50 साल तक होगी तगड़ी कमाई, मार्केट में बिकता है 400 रूपए किलो, जाने नाम

इस फल की खेती फायदे का सौदा साबित होती है क्योकि इस फल की कीमत और डिमांड दोनों ही मार्केट में खूब ज्यादा मात्रा में होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस फल की खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

इस फल के पौधे की एकबार करें रोपाई

किसानों के लिए इस फल की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है क्योकि इसकी खेती में जंगली जानवरों का खतरा भी नहीं होता है इसकी खेती में एकबार पौधों की रोपाई करने से करीब 50 साल तक कमाई होती है इस फल की मांग बाजार में बहुत होती है क्योकि लोग इस फल का सेवन करना काफी पसंद करते है। इस फल के सेवन से सेहत तंदुरस्त और रोग मुक्त रहती है आप इस फल की खेती से ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती की तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े गन्ने की ये किस्म लगाएं, 75 दिनों में बंपर उत्पादन के साथ छप्परफाड़ मुनाफा कमाएं, जाने बसंत ऋतु में बुवाई का तरीका

पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती

पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी होती है पीले ड्रैगन फ़्रूट की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली हल्की मिट्टी सबसे अच्छी होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का PH मान 5.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है रोपाई के समय पौधों के बीच की दूरी करीब 2 मीटर रखनी चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद या जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद इसके पौधों में करीब 1 से 1.5 साल में फल लगने लगते है।

कितनी होगी आमदनी

पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती से बहुत ज्यादा जबरदस्त आमदनी होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है बाजार में पीले ड्रेगन फ्रूट की कीमत करीब 300 से 400 रूपए प्रति किलो तक होती है एक एकड़ में पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती करने से करीब 5 से 6 टन तक की पैदावार होती है आप इसकी खेती से लाखों करोड़ों रूपए की कमाई कर सकते है। इस फल की खेती जरूर करनी चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: जनवरी में तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी पत्तियां माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

Leave a Comment