Gardening tips: गुलाब के पौधे में 1 चम्मच डालें माली की बताई हुई ये खाद, अनगिनत फूलों से भर जाएगा बाग हर डाल में खूब खिलेंगे फूल, जाने नाम

On: Tuesday, January 21, 2025 4:00 PM
Gardening tips: गुलाब के पौधे में 1 चम्मच डालें माली की बताई हुई ये खाद, अनगिनत फूलों से भर जाएगा बाग हर डाल में खूब खिलेंगे फूल, जाने नाम

ये चीज गुलाब के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है इसमें कई तत्व के गुण होते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

गुलाब की हर डाल में खूब खिलेंगे फूल

गुलाब का पौधा बगीचे की शान होता है क्योकि इसके फूल को फूलों का राजा कहा जाता है अक्सर इसके पौधे में पोषक तत्वों की कमी से फूलों की पैदावार कम हो जाती है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होती है क्योकि इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे गुलाब के पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जनवरी में तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी पत्तियां माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

गुलाब के पौधे में डालें माली की बताई ये खाद

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको एक चम्मच सीवीड फर्टिलाइजर और प्याज के छिलके से बनी खाद के बारे में बता रहे है। सीवीड फर्टिलाइजर एक प्राकृतिक जैविक उर्वरक है जो समुद्र में पाई जाने वाली शैवालों से तैयार किया जाता है। सीवीड फर्टिलाइजर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। सीवीड फर्टिलाइजर में पोटैशियम, मैग्नीशियम, ज़िंक, आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते है जो गुलाब के पौधे को पोषण देते है और फूलों की पैदावार को बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ाते है। सीवीड फर्टिलाइजर और प्याज के छिलके से बनी खाद का इस्तेमाल गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में सीवीड फर्टिलाइजर और प्याज के छिलके से बनी खाद का उपयोग बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में प्याज के छिलके और एक चम्मच दाने वाला सीवीड फर्टिलाइजर को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर गुलाब के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करके इस फर्टिलाइजर को गुलाब के पौधे में डालना है। ऐसा करने से गुलाब के पौधे धीरे धीरे पोषण मिलता है और पौधे में फूलों का उत्पादन बढ़ता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मनी प्लांट में एक-एक चम्मच डालें ये 3 चीज, सर्दियों में एक भी पत्ता पीला नहीं पड़ेगा दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम

Leave a Comment