गन्ने की ये किस्म लगाएं, 75 दिनों में बंपर उत्पादन के साथ छप्परफाड़ मुनाफा कमाएं, जाने बसंत ऋतु में बुवाई का तरीका

गन्ने की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा होती है गन्ने की बेस्ट किस्म का चयन बंपर पैदावार पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है गन्ने की ये किस्म बहुत लाभकारी होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी किस्म है।

गन्ने की ये किस्म लगाएं

किसान भाइयों फरवरी का महीना आ चुका है और गन्ने की बुवाई का समय भी नजदीक है। इस समय किसान अपने खेतों की अच्छी तैयारी कर रहे है। इसलिए आज हम आपको गन्ने की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे है जो बहुत जबरदस्त उत्पादन देने वाली होती है ये किस्म लाल सड़न रोग के प्रति मध्यम रोग रोधी है इसकी खेती में मेहनत बेहद कम और मुनाफा बहुत तगड़ा होता है और इस किस्म में कीट और रोगों का प्रकोप भी कम होता है इसकी खेती में लागत भी बहुत आती है हम बात कर रहे है गन्ने की 13235 वैरायटी की खेती की ये कोयंबटूर शाहजहांपुर के नाम से भी जानी जाती है तो चाहिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: जनवरी में तुलसी के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, निकलेगी हरी पत्तियां माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल

कैसे करें खेती

अगर आप गन्ने की 13235 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं आएगी। गन्ने की 13235 वैरायटी की बुवाई बसंत ऋतु में फ़रवरी-मार्च के महीने में की जा सकती है। इसकी बुवाई के पहले खेत की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद या जैविक खाद को डालना चाहिए जिससे मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है इसकी बुवाई के लिए पंक्तियों के बीच की दूरी 60-90 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 75 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप गन्ने की 13235 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई और बंपर पैदावार भी देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में गन्ने की 13235 वैरायटी की खेती करने से करीब 81-92 टन तक पैदावार मिल सकती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। गन्ने की ये किस्म गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening Tips: घर में जरूर लगाएं ये 2 मसालें के पौधे, खुशबू से महक जाएगा पूरा घर पैसों की भी होगी बचत, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद