सरसों की फसल को बुरी तरह बर्बाद कर सकता है यह कीट, जाने से बचाव का कारागार फॉर्मूला

सरसों की फसल को बुरी तरह बर्बाद कर सकता है यह कीट। कड़ाके की ठंड के चलते केवल इंसान ही नहीं बल्कि फसले भी खतरे में है। अब ऐसे में सरसों की फसल में इस कड़ाके की ठंड में कीट लगने का खतरा बना रहता है जो की पूरी फसल को बहुत बुरी तरीके से बर्बाद कर सकता है। आज के समय में देश कई राज्यों में सरसों की खेती की जाती है जिसके ऊपर कई तरह के रोग का प्रकोप और असर देखने को मिल जाता है। ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है।

इससे कई तरह के नुकसान देखने को मिलते हैं जैसे फसल खराब हो जाती है या फिर उत्पादन में कमी आती है। अब आपको ऐसे में कुछ रोकथाम करने होंगे जिसकी वजह से आपकी फसल को इन कीटों से नुकसान न पहुंचे। आइए इस किट के बारे में विस्तार से जानते हैं और इससे बचाव के उपाय भी जान लेते हैं।

सरसों में लगने वाला लाही कीट

सरसों की फसल में कई तरह के रोग और कीट लग जाते हैं लेकिन इस फसल में लगने वाला सबसे गंभीर कीट लाही कीट है। यह कीट इतना भयानक होता है कि यह पौधे को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है।

यह भी पढ़े: गेहूं ने बिगाड़ा आम जनता का बजट, कीमतें भाग रही चीते की रफ्तार से आगे, जाने आज के गेहूं के ताजा रेट

सरसों की फसल में दिखने की बात करें तो यह की छोटे भूरे या काले रंग के कीट पाए जाते हैं जो कि पौधे का पूरा रस चूस कर उसका विकास ठप कर देते हैं। इसके असर से धीरे-धीरे पौधे की पत्तियां सूखने लग जाती है साथ ही पौधा पूरी तरह से सिकुड़ कर इसमें वृद्धि रुक जाती है साथ ही कमजोर हो जाता है। इसमें फली में दाने भी नहीं बन पाते हैं। यह कीट पौधों के लिए बहुत हानिकारक होता है।

लाही कीट से बचाव के उपाय

लाही कीट से बचाव के अगर उपाय के बारे में बात करते हैं तो आपको इससे बचने के लिए फसल में 5 से 6 पीली स्टिकी ट्रैप प्रति एकड़ के हिसाब से लगा देना चाहिए अब ऐसे में यह कीटों को अपनी तरफ खींचती है और अपनी और आकर्षित करके इनको फंसा लेती है। अब ऐसे से कीट की संख्या घटने लगती है।

बता दे कि आपको जब भी सरसों की फसल को बनने के बाद 40 से 45 दिन में इस कीट का प्रभाव दिखने लगे। तब आपको ऐसे में क्लोरोपायरीफॉस 20% EC 200 में दवा को लगभग 200 लीटर पानी में गोल करके प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव कर देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे लाही कीट और बाकी कीटों को खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: तुअर और मुंग के भाव ने पकड़ी फर्राटेदार तेजी, जाने आज का ताजा भाव

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment