सर्दियों के लिए खराब दूध से बनाये शक्तिशाली खाद, फल-फूल-सब्जी सभी में आएगी काम, कीट-रोग-फंगस सभी का होगा काम तमाम

On: Wednesday, January 1, 2025 3:00 PM
खराब दूध से खाद

सर्दियों के लिए यहां पर सस्ती, सरल और मुफ्त की खाद की जानकारी दी गई है। जिससे सभी प्रकार की फसलों को फायदा होगा। कीट, फंगस, बीमारी आदि की समस्या नहीं आएगी। मिट्टी भी उपजाऊ होगी। पाला भी नहीं लगेगा।

सर्दियों में पौधों में आने वाली समस्या

ठंड की शुरुआत के साथ कुछ पौधों में विभिन्न प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है। जैसे कि रोग, बीमारी, फंगस आदि जल्दी लगता है। पत्ते पीले और सूखने लगते हैं। कुछ पौधे फूल फल सब्जी आदि देना बंद कर देते हैं। तो ऐसे में उन्हें पोषक तत्वों की अधिक आवश्यकता रहती है। जिससे उनकी इम्यूनिटी बेहतर होती है और रोग बीमारी नहीं लगता। पाला से सूखने से बचाया जा सकता है। तो चलिए आपको यहां पर खराब दूध से बनने वाली शक्तिशाली खाद की जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- 55 दिन की हो गई लहसुन की फसल तो ये फ्री की खाद डालें, सभी पोषक तत्व की कमी होगी पूरी, बड़े-बड़े होंगे कंद, पाला भी नहीं लगेगा

खराब दूध से खाद कैसे बनाएं

खराब दूध से खाद बनाने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तरीका जानें-

  • सबसे पहले आपको खराब दूध लेना है और उसमें थोड़ा सा दही मिलाना है।
  • एक सप्ताह के लिए ढक कर रखना है। क्योंकि सर्दियों में अधिक समय लगेगा उसे खट्टा होने में।
  • इसके बाद इसमें 8 गुना मात्रा में पानी मिलाना है और फसलों में स्प्रे करना है।
  • इस मिश्रण को आप पौधों की जड़ों में भी डाल सकते हैं। पर ध्यान रखें मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए।
  • छोटे पौधों में 50, 100 एमएल ही दे। बड़े पौधों में 200 एमएल तक।
  • इस स्प्रे को आप फूल फल सब्जी किसी भी प्रकार के पौधों में कर सकते हैं।
  • अगर मिर्च, टमाटर में मुरोड़िया यानी कि पत्ते मुड़ने का रोग लगा है तो उसके लिए भी यह 100% कारगर उपाय है।
  • अगर पत्ते पीले पड़के झड़ रहे हैं तो उसके लिए भी फायदा है।
  • इसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व होते हैं, कैल्शियम प्रोटीन आदि।
  • जिससे पौधे को पोषण मिलता है और कीट रोग की समस्या नहीं आती। यह स्प्रे सुबह या शाम के वक्त करें।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- तालाब में इस फल के पत्ते डालकर मछलियों का वजन बढ़ा रहे किसान, ऐसा फ्री का जुगाड़ हिला देगा दिमाग ‌

Leave a Comment