Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में अपराजिता के पौधे में ओस की नहीं फूलों की होगी बौछार, बस मिट्टी में डालें माली की बताई हुई 5 रूपए की ये चीज

On: Tuesday, December 31, 2024 1:00 PM
Gardening tips: कड़कड़ाती ठंड में अपराजिता के पौधे में ओस की नहीं फूलों की होगी बौछार, बस मिट्टी में डालें माली की बताई हुई 5 रूपए की ये चीज

ठंड के मौसम में अपराजिता के पौधे में ओस की नहीं फूलों की होगी बौछार क्योकि ये चीज पौधे में दिखाएगी कमाल तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

ठंड में अपराजिता के पौधे में फूलों की होगी बौछार

सर्दियों के मौसम में जैसे इंसानों की त्वचा सूखने लगती है वैसे ही पौधे भी सूखने लगते है खासकर के इस मौसम में अपराजिता के पौधे में ठंड का बहुत ज्यादा असर पड़ता है ऐसे में पौधे को कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए देखभाल के साथ पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है। इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूलों के उत्पादन को खूब बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, सफ़ेद कीड़ों समेत कोहरा पाले की समस्या का होगा सफाया, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए फिटकरी पाउडर के बारे में बता रहे है। फिटकरी अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि फिटकरी में मुख्य रूप से पोटैशियम एल्यूमीनियम सल्फ़ेट, अमोनियम एल्यूमीनियम सल्फ़ेट, आयरन, और कैल्शियम जैसे गुण होते है जो अपराजिता के पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। फिटकरी के साथ अपराजिता के पौधे में लकड़ी की राख को भी डालना चाहिए। राख पौधे को गर्माहट देती है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल अपराजिता के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

अपराजिता के पौधे में फिटकरी और राख का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है फिटकरी पाउडर का उपयोग करने के लिए 20 ग्राम फिटकरी पाउडर को एक गिलास पानी में रात भर के लिए भिगोकर रख देना है और अगले दिन अपराजिता के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर के फिर फिटकरी वाले पानी को पौधे की जड़ों में डालना है ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में एकबार ही करना है। ऐसा करने से मिट्टी के पोषक तत्व बढ़ते है और पौधे में ढेरों फूल खिलते है। पौधे को ठंड से बचाने के लिए राख का छिड़काव कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू का पौधा गुच्छों में नींबू से झूल जाएगा, बस 10 रूपए की इस चीज का पौधे में ऐसे करें इस्तेमाल फिर देखें कमाल

Leave a Comment