कुबेर का खजाना है ये पेड़, खेत की बाउंड्री में लगाएं फसल से ज्यादा मिलेगा मुनाफा चंद सालों में हो जाएंगे मालामाल, जाने नाम

खेत की बाउंड्री में इस पेड़ को लगाकर भी किसान बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है क्योकि इस पेड़ की लड़की की डिमांड बाजार में बहुत होती है इसे तैयार होने में ज्यादा साल भी नहीं लगते है तो चलिए जानते है कौन सा पेड़ है।

कुबेर का खजाना है ये पेड़

आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बता रहे है जो किसानों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है अगर किसान अपनी फसल को सुरक्षित रखना चाहते और डबल कमाई करना चाहते है तो इस पेड़ को अपने खेत की बाउंड्री में लगा लें जिससे फसल भी जंगली जानवरों से सुरक्षित रहेगी और दोगुनी कमाई भी होगी क्योकि इस पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल कई चीजों को बनाने में किया जाता है जो बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है। हम बात कर रहे है यूकेलिप्टस यानि सफ़ेदा के पेड़ की यूकेलिप्टस के पेड़ को खेत की बाउंड्री में लगाने से मिट्टी और फसल को कई नुकसान नहीं पहुंचता है।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है ये विदेशी सब्जी की खेती, 150 रूपए किलो बिकती है बाजार में खेती से बन जाएंगे धन्ना सेठ, जाने नाम

यूकेलिप्टस की खेती

अगर आप खेत की बाउंड्री यूकेलिप्टस के पेड़ को लगाना चाहते है तो आपको इसके बारे में अच्छे से जानना होगा। आपको बता दें इसके पेड़ को आप किसी भी मौसम में लगा सकते है यूकेलिप्टस के पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत की बाउंड्री में लगाए जाते है एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच लगभग 3 फीट की दूरी रखनी चाहिए। इसके पौधे में गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। रोपाई के बाद यूकेलिप्टस के पेड़ करीब 5 साल में तैयार हो जाते है।

कितनी होगी आमदनी

खेत की बाउंड्री में यूकेलिप्टस के पेड़ को लगाने के कुछ सालों बाद में ही कमाई होना शुरू हो जाती है क्योकि बाजार में यूकेलिप्टस की लकड़ी की खूब डिमांड होती है यूकेलिप्टस की लकड़ी से इमारती फ़र्नीचर, प्लाईवुड, पार्टीशन बोर्ड, कागज़ की लुगदी, संगीत वाद्ययंत्र और दरवाज़े बनाए जाते है। जो काफी मजबूत होने की वजह से मार्केट में खूब बिकते है। इसकी पत्तियों का उपयोग तेल और आयुर्वेदिक औषधि को बनाने के लिए किया जाता है इसकी लकड़ी मार्केट में 6 रूपए प्रति किलो के भाव से बिकती है एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 7 से 8 लाख रूपए की कमाई हो सकती है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: सर्दियों में गुड़हल के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, सफ़ेद कीड़ों समेत कोहरा पाले की समस्या का होगा सफाया, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद