Farmer’s success story: भरतपुर के किसान ने इस सब्जी की खेती से एक एकड़ में कमाए 4 लाख रुपये, जानिये कैसे

On: Monday, December 30, 2024 3:00 PM
Farmer's success story

कम जमीन से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी (Farmer’s success story) बताने जा रहे हैं जो की एक प्रगतिशील किसान है औ कम निवेश में लाखों का मुनाफा ले रहे हैं-

किसान की पहचान

सबसे पहले हम किसान की पहचान की बात कर लेते है तो बता दे कि किसान का नाम रितेंद्र कुमार धाकड़ है, यह राजस्थान के भरतपुर जिले के किसान हैं, जो पिछले दस वर्षों से फूल गोभी की खेती कर रहे हैं। उनकी मेहनत और उन्नत खेती के प्रति समर्पण ने उन्हें इस क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाई है। हाल ही में, उन्होंने लगभग डेढ़ एकड़ भूमि पर फूल गोभी की खेती की जिससे उन्हें ताबड़तोड़ मुनाफा हुआ है। चलिए जानते है उन्हें इससे अधिक कमाई कैसे हो रही और लागत कितनी आई।

खेती करने का समय और मिलने वाला मंडी भाव

किसान खेती के समय पर अगर ध्यान दें तो अधिक मंडी भाव प्राप्त कर सकते है। जिसमें नर्सरी उन्होंने अगस्त माह में तैयार की थी। सितंबर में पौधों का रोपण कर दिया गया, और केवल 70 दिनों के भीतर तुड़ाई शुरू हो गई। उनकी फसल को औसतन 35 रुपए प्रति किलोग्राम का भाव मिला, जो उनके कुशल प्रबंधन और सही समय पर खेती के कारण संभव हुआ।

यह भी पढ़े-सभी किसानों को खेत में बोरिंग करने के लिए 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार, 15 जनवरी से पहले यहां करें आवेदन

खेती में लागत और कमाई की गणना

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार किसान से मिली जानकारी के अनुसार फूल गोभी की खेती में आने वाली लागत और होने वाली कमाई की गड़ना जाने-

कुल आय: एक एकड़ से फूल गोभी की सेल = ₹4,00,000

कुल खर्च: बीज, खाद, निराई-गुड़ाई, हार्वेस्टिंग आदि में खर्च = ₹60,000

मुनाफा: मुनाफा = कुल आय – कुल खर्च
मुनाफा = ₹4,00,000 – ₹60,000 = ₹3,40,000

इस प्रकार आप देख सकते है, रितेंद्र कुमार धाकड़ ने एक एकड़ में ₹3,40,000 का शुद्ध मुनाफा कमाया। यह उनके परिश्रम और सही योजना का परिणाम है। यह अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है। इसी लिए हम आपको इनके बारें में जानकारी दे रहे है। जिससे किसानों के पास अधिक कमाई करने की जानकरी हो।

यह भी पढ़े-आम के पेड़ में दिसंबर-जनवरी में डालें इस जादुई खाद का मिश्रण, सैकड़ो आम से झूल जाएगा पौधा, मंजरी से भर जाएगा पेड़

Leave a Comment