सरकार देशभर के सभी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए और उनकी आय को बढ़ाने के लिए आए दिन कई नई-नई योजनाएं चलाते रहती है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य रहता है कि किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और उनको मुनाफा दिया जाए। ऐसी ही एक खबर हम आज सोनभद्र के सभी किसानों के लिए लेकर आए हैं जो उनके लिए फायदेमंद साबित होने वाली है। सरकार किसानों को प्याज और लहसुन के फ्री में बीज उपलब्ध करवा रही है।
जिससे कि किस अच्छा मुनाफा कमा सके। इनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रफल पर प्याज और लहसुन की खेती हो और इसका फायदा अनुचित और सामान्य किसानों को मिल पाए। सोनभद्र के सभी किसानों को फ्री में लहसुन और प्याज के बीज दिए जा रहे हैं।
प्याज और लहसुन के बीज मिलेंगे फ्री
सरकार की तरफ से लहसुन और प्याज की खेती का रकबा बढ़ाने के लिए एकीकृत विकास मिशन योजना के चलते किसानों को इस योजना के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के सभी किसानों को मुफ्त में प्याज और लहसुन के बीच दिए जा रहे हैं। सभी किसानों को उद्यान विभाग से प्याज और लहसुन के बीज मिल रहे हैं। जिसमें प्याज की खेती के लिए सामान्य वर्ग के किसानों के लिए लगभग 150 हेक्टेयर क्षेत्र निर्धारित किया जा चुका है वही लहसुन की खेती के लिए 75 हेक्टेयर जमीन निर्धारित की जा चुकी है।
बीज वितरण का तरीका
किसानों को फ्री में बीज वितरण किया जाएगा। अगर अनुसूचित जाति के किसानों की बात की जाए तो 25 हेक्टेयर प्याज और 25 हेक्टेयर लहसुन की जमीन निश्चित की गई है। इसी प्रकार किसानों को प्याज और लहसुन के बीच प्रदान किए जाएंगे। प्याज और लहसुन की खेती में किसानों को फायदा होता है। किसानों को लहसुन और प्याज बहुत महंगे दामों में मिलता है इतना ही नहीं कभी-कभी प्याज की बाजार कीमत इतनी ज्यादा होती है कि प्याज के किसान लाभ उठाते नजर आते हैं। वही सिर्फ एक सीजन में लाखों की कमाई कर लेते हैं।
आवेदन कैसे करे
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे आधार कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक, पंजीकरण की फोटो कॉपी, इत्यादि। इस योजना के चलते सरकार किसानों की आय बढ़ाने में लगी हुई है। फ्री बीज पानी की योजना में “पहले आओ पहले पाओ” का नियम लागू किया गया है। किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए 5 किलो दाने खुद खरीदना होगा। जिसके बाद वह 5 किलो बीज फ्री में ले जा पाएंगे। लहसुन के बढ़ते दामों को इस योजना के चलते कंट्रोल में लाया जाएगा जिससे सभी को लाभ मिल पाएगा।