सब्जी की खेती में किसानों को फायदा है। जिसमें बेल वाली सब्जियां लगाने पर किसानों को एक एकड़ के अनुसार 46,250 मिलेगा। चलिए जानते हैं यह किस राज्य की योजना है-
सब्जी की खेती के लिए 46,250 सब्सिडी
सब्जी की खेती करके किसान काम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसमें लागत भी कम आती है और पैदावार अधिक मिलती है। मुनाफा भी अन्य पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक होता है। इसीलिए सरकार भी किसानों को सब्सिडी दे रही है। जिसमें एक एकड़ के अनुसार 46,250 दिए जा रहे हैं। यहां पर 2 सब्सिडी किसानों को एक साथ जोड़कर दी जा रही है।
जिसमें एक सब्सिडी है ₹15000 की, जो की बागवानी विभाग की तरफ से दी जाएगी। इसमें किसान अगर हाइब्रिड सब्जियां लगाते हैं तो लाभ मिलेगा और दूसरी सब्सिडी में बंबू स्केटिंग करने पर किसानों को 31,250 का अनुदान मिलेगा। अगर यह दोनों योजना का लाभ उठाते हैं तो कुल मिलाकर 46,250 किसानों को मिलेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि बंबू स्केटिंग में खेती कैसे होती है और इसको करने के फायदे क्या है।
बंबू स्केटिंग के फायदे
बंबू स्केटिंग करके किसान अगर बेल वाली सब्जियों की खेती करते हैं तो अधिक फायदे होते हैं बंबू स्केटिंग यानी कि बांस स्केटिंग। यहां पर किसान बेल वाली सब्जियों की खेती जमीन पर नहीं बल्कि स्केटिंग के ऊपर करते हैं। जिससे फसल जमीन पर नहीं बल्कि बास की स्केटिंग के ऊपर रहती है। जिससे उत्पादन अधिक मिलता है और सब्जियों की कीमत भी ज्यादा मिलती है। क्योंकि उनका रंग एक जैसा होता है, आकार बढ़िया होता है, और पैदावार भी अधिक होती है। फूल, फल सब कुछ स्केटिंग के ऊपर रहते हैं। जिससे सड़ने करने की समस्या भी नहीं आती है।
इसके अलावा बंबू स्केटिंग में फसल रहती है तो जमीन साफ रहती है। जिससे सांप जैसे अन्य जहरीले कीड़ो को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं। क्योंकि जमीन पर अगर बेल वाली सब्जियों की खेती की जाती है तो पता नहीं चलता कि कहां पर कौन सा कीड़ा घुसा हुआ है और फंगस कीट आदि लगने की समस्या भी कम होती है। फसल को एक बराबर धूप मिलती है। जमीन पर अगर फसल रहती है तो कहीं जमीन ऊपर नीचे रहती है तो कहीं धूप कम-ज्यादा लगती हैं।
किन किसानों को मिलेगा लाभ
हरियाणा के नूंह जिले के जिला बागवानी विभाग की तरफ से किसानों को हाइब्रिड वेजिटेबल लगाने पर ₹15000 की सब्सिडी और बंबू स्केटिंग से खेती करने पर 46,250 की सब्सिडी एक एकड़ के अनुसार दी जा रही है। इससे किसानों को आय में बढ़ोत्तरी होगी।