आलू को झुलसा रोग से बचाने और सरसों से माहू कीट मिटाने के सबसे आसान देसी नुस्खे। फसलों की बुवाई के बाद में कई तरह के रोगों और कीटों से इनको खतरा रहता है जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ता है। पैसे में कृषि विशेषज्ञों की तरफ से कई ऐसे नुस्खे लिए जाते हैं कि जिससे किसान फसलों को कई रोगों और कीटों से बचा सके। ऐसे ही आलू की फसल में होने वाले झुलसा रोग और सरसों में होने वाले माहु रोग सिर्फ फसल को बचाने के लिए हम आपको कुछ खास नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप इन फसलों को बचा सकते हैं। आइए इन को के बारे में जानते हैं।
आलू को झुलसा रोग से बचाने के उपाय
आलू की फसल की बुवाई करने के बाद में इसमें झुलसा रोग नजर आने लगता है। अब ऐसे में आपको इस बात पर ध्यान देना है की पत्तियों पर भूरे और काले रंग के धब्बे दिखाई देते हैं तो यह झुलसा रोग है। इसका प्रकोप होने पर पौधा पूरी तरह से झुलस जाता है।
यह भी पढ़े: एक बार खेत में लगाए नेपियर घास और सालों-साल पाए तगड़ी कमाई, कमाई का एकमात्र शानदार जरिया है ये घास
आलू में झुलसा रोग को खत्म करने के लिए आपको इसमें कॉपर ऑक्सिक्लोराइड 50% डब्ल्यूपी 1 किग्रा या फिर मैंकोजेब 75% डब्ल्यूपी 0.8 किलोग्राम या फिर जिनेब 75% डब्ल्यूपी 0.8 किलोग्राम केमिकल में से किसी एक को लगभग 250 से 300 लीटर पानी में घोलकर के प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे कर देना चाहिए। इससे झुलसा रोग से आलू की फसल को बचाया जा सकता है।
सरसों को माहू कीट से कैसे बचाएं
सरसों की फसल में माहू कीट फसल को बर्बाद कर देता है। तापमान में जब गिरावट होने लगती है तब सरसों की फसल में माहू कीट का प्रकोप दिखने लगता है। माहू कीट फसल को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है। आपको इसका खत्म करने के लिए इस पर एजाडिरैक्टिीन 0.15% ईसी एक लीटर या डायमैथोएट 30% ईसी 0.4 लीटर या ऑक्सीडिमेटान मिथाइल 25% ईसी 0.4 लीटर इन सब केमिकल्स में से एक को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लगभग 200 से 250 लीटर पानी में घोलकर माहू कीट का खात्मा किया जा सकता है। इस प्रकार सरसों की फसल को इस कीट से बचाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: ठंड के वाइरस को घसीट-घसीट के मारेगा यह खतरनाक फल, कीमत जान हो जाओगे हैरान-परेशान, जाने फल का नाम