खेती से मछली पालन तक का सफल रहा बेहद सुखद, मछली पालन ने बदली मधुसूदन की जिंदगी। आइए इस किसान की सफलता की कहानी के बारे में विस्तार से जानते है।
किसान मधुसूदन दास
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक समय में छोटे-मोटे किसान हुआ करते थे। खेती किसानी करके वह मामूली सी कमाई कर रहे थे। लेकिन आज मछली पालन के जरिए वह लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे है। मधुसूदन दास ने अपने परिवार की सहायता से मछली पालन की शुरुआत करी जिसके बाद आज वह आत्मनिर्भर बन चुके हैं साथ ही उनका व्यवसाय सफल रहा और अब यह दूसरे किसानों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।
यह भी पढ़े: सोयाबीन के दामों में तेजी के आसार, जाने क्या कहता है सोयाबीन मंडियों में सोयाबीन के दामों का गणित
मछली पालन
किसान मधुसूदन दास ने 2000 में सुखद योजना के चलते खेत में पोखर बनवाकर इसमें मछली पालन शुरू कर दिया। शुरू के समय में उनके लिए यह एक सामान्य सी योजना थी लेकिन जिस जैसे-जैसे समय बिता जीवन में एक महत्वपूर्ण मुनाफा कमाने का साधन बन गया। इन्होंने कई तरह से आर्थिक तंगी और बेरोजगारी का सामना करते हुए मछली पालन को रोजगार के रूप में अपना लिया और आज वह लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं।
मछली पालन से कमाई
मधुसूदन दास ने कोलकाता से कतला और रहू मछली के बीज मंगवा कर के मछली पालन शुरू किया पहले तो इनको शुरुआत में नुकसान उठाना पड़ा लेकिन जैसे-जैसे इनको व्यवसाय समझ में आने लगा तो वह सफल होते गए और आज मछली पालन के जरिए इनको अच्छा मुनाफा हो रहा है। आज के समय में वह मछली पालन के जरिए खूब कमाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: गेहूं की फसल से खरपतवार को जड़ से खत्म करने का जबरदस्त उपाय, जाने कैसे होता है इससे उत्पादन प्रभावित