Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये चीजें, गुच्छों में फूलों से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये चीजें, गुच्छों में फूलों से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम।

गुच्छों में फूलों से लद जाएगा गुलाब का पौधा

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत शौक होता है और अपने बगीचे बालकनी छत में फूलों के पौधे लगाना काफी पसंद करते है। गुलाब के पौधे के फूल तो हर घर के बगीचे की शोभा में चार चांद लगाते है लेकिन कई बार पौधे को सही तरह से पोषण नहीं मिलता है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार बहुत कम हो जाती है आज हम आपको ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जिनको गुलाब के पौधे में डालने से पौधे में फूलों की भरमार हो जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े काजू-बादाम से भी पावरफुल है ये फल, सेवन करती ही कमजोर हड्डियां बन जाती है लोहे जैसी कड़क फायदे जान हो जाएंगे हैरान, जाने नाम

गुलाब के पौधे में डालें ये चीजें

गुलाब के पौधे को पोषण देने के लिए हम आपको वर्मी कंपोस्ट, चाय पत्ती और बालू रेत के बारे में बता रहे है। वर्मी कंपोस्ट मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ती है और बालू रेत मिट्टी में लंबे समय तक नमी बनाए रखती है चाय पत्ती मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करती है इन तीनों चीजों को गुलबा के पौधे मिट्टी में मिलाना चाहिए जिससे पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलते है और पौधे की ग्रोथ अच्छी होती हैस साथ ही फूलों का उत्पादन बढ़ता है। गुलाब को पौधे को लगाते समय मिट्टी में इन दोनों चीजों को जरूर मिलाना चाहिए।

कैसे करे उपयोग

गुलाब के पौधे में वर्मी कंपोस्ट, चाय पत्ती और बालू रेत का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले सब्जी भाजी के छिलके के कचरे और बची हुई चाय पत्ती को एक कंटेनर में स्टोर करना है और उसमे थोड़ी सी बालू रेत को भी मिला लेना है फिर इस कंपोस्ट गुलाब के पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाकर डालना है। ऐसा करने से पौधे में अनगिनत गुच्छों में फूल खिलना शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़े खुशबू के मामले में बासमती भी फेल है इस चावल के आगे, पकाने पर खुश्बू से महक जाएगा पूरा घर मार्केट में है खूब डिमाडं, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment