गार्डन में फूलों के पौधे गार्डन की खूबसूरती को बहुत ज्यादा बड़ा देते है फूलों की बात आती है तो सबसे पहले गुलाब का नाम ही लिया जाता है लेकिन हम आपको हूबहू गुलाब की तरह दिखने वाले सुन्दर फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनको बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।
फूलों से लदे ये 3 पौधे घर में जरूर लगाएं
अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है आज हम आपको ऐसे खूबसूरत फूलो के पौधों के बारे में बता रहे है जो आपके गार्डन, बालकनी और छत को बहुत ज्यादा सुंदर और आकर्षित बना देंगे। ये फूल बिलकुल गुलाब के फूल की तरह ही दिखते है लेकिन ये फूल गुलाब से भी कई गुना ज्यादा सुंदर और मनमोहक होते है और गुलाब के फूल तो सबको कोई अपने बगीचे में लगाते है। आप अपने बगीचे में इन फूलों के पौधों को जरूर लगाएं तो चलिए जानते है कौन से 3 फूलों के पौधे है।
रैननकुलस फूल का पौधा
हम आपको जिन फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है उनमे सबसे पहले फूल का नाम रैननकुलस है। रैननकुलस एक बारहमासी फूल वाला पौधा है इसे गुलाब की तरह दिखने वाले फूलों के लिए जाना जाता है रैननकुलस को बटरकप, रोज़ ऑफ़ स्प्रिंग, या क्रोफ़ुट के जैसे नामों से भी जाना जाता है। इसके पौधे को कलम और बल्ब द्वारा लगाया जाता है इसके पौधे को सूरज की रोशनी में रखना चाहिए। रैननकुलस फूल का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।
गंधराज फूल का पौधा
गंधराज फूल का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल सफ़ेद रंग के बहुत ज्यादा सुंदर होते है गंधराज के फूलों की खुशबू बहुत ज्यादा लाजवाब होती है इसके फूल पूरे बगीचे को खुशबू से महका देते है। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है कम देखरेख में भी गुच्छों में फूल देते है। इसका पौधा आप कटिंग से भी आसानी से ग्रो कर सकते है।
लिसियुंथसफूल का पौधा
लिसियुंथस के फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित होते है इसके पौधे को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। लिसियुंथस का पौधा ज़्यादा से ज़्यादा चार इंच ऊंचा होता है। लिसियुंथस के पौधे में बैंगनी और सफ़ेद रंग के बहुत ज्यादा सुंदर फूल खिलते है। इसके पौधे को आप नर्सरी से लाकर आसानी से घर में लगा सकते है।