फसल का भंडारण करने के लिए सरकार अनुदान दे रही है तो चलिए आपको बताते हैं योजना क्या है लाभ कैसे मिलेगा।
कम दाम में नहीं बेचना पड़ेगा अनाज
खेती में किसानों को उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। कभी फसल की कीमत ऊपर रहती है तो कभी बहुत कम मिलती है। जिससे किसानों की लागत तक नहीं मिलती है। लेकिन अगर किसान लंबे समय तक अनाज का भंडारण कर सके तो जब कीमत अधिक हो तब वह बिक्री करके कमाई कर सकते हैं। मगर भंडारण की उचित व्यवस्था न होने के कारण किसान को कम दाम में अनाज बेंचना पड़ता है। जिससे उन्हें घाटा होता है।
इसीलिए सरकार फसल भंडारण संरचना योजना लेकर आई है। जिसके अंतर्गत उन्हें ₹100000 की सब्सिडी मिलेगी। ताकि वह फसल भंडारण संरचना बना सके और अनाज को सुरक्षित रख कर सके। इसके बाद उन्हें कम दाम में अनाज नहीं बेंचना पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं यह किस राज्य सरकार की योजना है।
मुख्यमंत्री फसल भंडारण संरचना योजना
मुख्यमंत्री फसल भंडारण संरचना योजना गुजरात राज्य सरकार की योजना है। इस योजना के अंतर्गत ₹100000 की सब्सिडी दी जा रही है। दरअसल इसमें कुल लागत का 50% अनुदान किसानों को दिया जाएगा। यानी की 50% किसानों को खर्च करना पड़ेगा। पहले इस योजना के अंतर्गत 75000 की सहायता दी जाती थी, लेकिन अब ₹100000 किसानों को मिलते हैं। यह योजना 2021-22 से शुरू हुई है।
ऐसे मिलेगा लाभ
अगर किसान सब्सिडी लेकर भंडारण संरचना बनाते हैं तो उन्हें लागत कम आएगी। तो अगर आप गुजरात के रहने वाले हैं और मुख्यमंत्री फसल भंडारण संरचना योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो शर्त यह है कि अपने खेत में काम से कम 330 वर्ग फुट क्षेत्र में फसल भंडारण संरचना बनाना होगा, यह स्टोरेज ढांचा 16 से 17 मेट्रिक टन की क्षमता वाला होगा। लाभ लेने के लिए किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंड में भी मनी प्लांट के पत्ते होंगे बड़े और हरे, ये 5 उपाय करके तो देखें, पत्ते न सड़ने की गारंटी है