प्रगतिशील किसान बिना किसी खेत के प्रति एकड़ कमा रहे 4 लाख रूपए, जाने कैसे हुआ यह कमाल

प्रगतिशील किसान बिना किसी खेत के प्रति एकड़ कमा रहे 4 लाख रूपए, इस किसान ने कमाई के मामले में कमाल कर दिखाया है। आइए इस किसान के बारे में जानते है।

प्रगतिशील किसान मोतीलाल साहू

बिना खेत के साढे चार लाख रुपए प्रति एकड कमाने वाले, इस प्रगतिशील किसान का नाम मोतीलाल साहू है, और ये राजनंदगढ़ छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, इन्होंने 17 एकड में खीरे की खेती की हुई है, और यह पूरी जमीन लीज पर ली हुई है, ये परंपरागत खेती को छोडकर पिछले 6 साल से खीरे की खेती कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: घर के किसी कोने में करें मशरूम की खेती, जाने स्टेप बाय स्टेप कैसे की जाती है खेती

खीरे की खेती

किसान सालों से खीरे की खेती करता आ रहा है। इतना ही नहीं यह किसान इस खेती को करके अच्छा उत्पादन और मुनाफा भी प्राप्त कर रहा है। इस किसान ने परम्परागत खेती छोड़ कर खीरे की खेती शुरू की थी।\

कितना होता है उत्पादन

एक बार बेड बनाने के बाद ये इसमें 3 बार खीरे का प्रोडक्शन लेते हैं, और एक बार में प्रति एकड 25 टन का प्रोडक्शन मिलता है, जो 15 रूपए प्रति किलो के हिसाब से 3 लाख रूपए का होता है। इस प्रकार यह अच्छा खासा उत्पादन प्राप्त करते है।

लागत और कमाई

इस खेती में आने वाले खर्चे को काटकर ये प्रति एकड 1.5 लाख रुपए का प्रॉफिट कमाते हैं, और यही मुनाफा पूरे साल भर में तीन बार खीरे की खेती करके, 4.5 लाख रुपए का हो जाता है, इनको 17 एकड में टोटल कितना मुनाफा होता है इस बात को आप भी सोच सकते है।

यह भी पढ़े: अच्छे-अच्छे बिजनेस को टक्कर देगी यह मामूली सी पत्ती की खेती, लाखों तक पहुंचा देगी टर्नओवर, जाने क्या है नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment