गेहूं की बुवाई करने पर कितने दिनों के अंतराल में करना चाहिए यूरिया का छिड़काव, सही समय पर छिड़काव से मिलेगा बंपर उत्पादन

गेहूं की बुवाई करने पर कितने दिनों के अंतराल में करना चाहिए यूरिया का छिड़काव, सही समय पर छिड़काव से मिलेगा बंपर उत्पादन

गेहूं की बुवाई

गेहूं की फैसले लगभग हर जगह बोई जा चुकी है अब ऐसे में किसान इस होड़ में लगे हुए हैं कि उनको ज्यादा से ज्यादा उत्पादन प्राप्त हो सके। जिसके चलते किसान भाई कई तरह के उर्वरकों का फसलों पर छिड़काव करते रहते हैं। अब ऐसे में कई लोगों को इस बात की खबर नहीं होती है कि उर्वरकों का छिड़काव करने का सही समय कौन सा होता है। जिसके चलते फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त नहीं हो पाती है। आइए अब हम आपको बताते हैं कि आपको किस समय पर कि उर्वरक का कैसे इस्तेमाल करना है।

यह भी पढ़े: रेतीली बंजर जमीन में किसान अनोखे तरीके से पांच तरह की सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों रुपए, सब्जियां बेचकर बना लिया पक्का मकान

गेहूं के बुवाई के कितने दिनों के अंतराल में करना है छिड़काव

गेहूं की बुवाई हो चुकी है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि गेहूं की बुवाई के कितने दिनों बाद उर्वरकों का छिड़काव करना चाहिए। तब आपको इस बात का ज्ञान होना जरूरी है कि गेहूं की सिंचित फसल में उर्वरकों का छिड़काव सिंचाई के लगभग 20 से 22 दिन के अंतराल में पहली बार करना जरूरी है। इसके बाद आपको लगभग हर 40 दिन के बाद इस गेहूं की फसल में यूरिया का छिड़काव करना होगा। इस प्रकार आप अगर सही समय पर यूरिया का छिड़काव करेंगे तो आपको अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े: एरोपोनिक टेक्निक से करें आलू की खेती छोटी सी लागत में होगी बड़ी सी कमाई, तकनीक से होगी 10 गुना पैदावार

उर्वरकों का इस्तेमाल कैसे करें

यूरिया का सही तरीके से इस्तेमाल फसलों में जान डाल देता है। वही एक और सरकार ने यूरिया की कमी को पूरा करने के लिए में ओ को मार्केट में ला लिया है। इसके लिए आपको इस नैनो यूरिया को फसलों पर छिड़काव स्प्रे के माध्यम से करना होगा। आपको इस स्प्रे का छिड़काव गेहूं की बुवाई के लगभग 35 से 40 दिन बाद करना बेहद आवश्यक है इसके बाद आपको लगभग 60 दिन बाद दूसरा छिड़काव करना होगा। इस प्रकार आप सही-सही समय पर इसका इस्तेमाल करते रहेंगे तो आपको अच्छी उपज प्राप्त होगी।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद