किसान ने किया ऐसा कारनामा केवल एक ही जमीन में उगाली दो फसलें, पिछले 10 सालों से कर रहा लाखों की कमाई
किसान सुदर्शन पार्टी
आज हम आपको ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जो बीते 10 सालों से यूट्यूब से सीख कर लाखों रुपए की कमाई कर रहा है इतना ही नहीं यह किसान एक साथ एक ही जमीन में दो फसलो से कमाई कर रहा है। किसान सुदर्शन पार्टी ने बताया कि वह एक ही जमीन में दो तरह के खेती कर रहा है। किसान ने एक ही जमीन में दो तरह की खेती की जिसमें एक केले और तरबूज की खेती शामिल है। इस खेती से किस लाखों रुपए कमा रहा है। किसान ने यह भी बताया कि यह आइडिया उनको यूट्यूब से लगा था। जिसके जरिए वह आज के समय में लाखों रुपए की कमाई कर रहा है।
यूट्यूब से मिला आइडिया
किसान सुदर्शन पार्टी का कहना है कि उनको यह एक जमीन में दो तरह की फसले उगाने और उससे कमाई करने का आईडिया यूट्यूब से मिला है। जिसके जरिए वह आज के समय में खेती करके लाखों रुपए कमा रहा है। किसान ने यह भी बताया कि वह बीते 10 सालों से खेती के जरिए कमाई कर रहा है। इन सालों में उन्होंने लाखों रुपए कमा लिए हैं। किसान का कहना है कि वह यूट्यूब पर सर्च करते रहते हैं कि किस प्रकार से एक ही जमीन पर हम दो प्रकार की खेती कर सकते हैं।
जब इस बारे में पता चला कि वह एक ही जमीन पर दो प्रकार की खेती कर सकते हैं तो उन्होंने तरबूज और केले की एक साथ खेती शुरू कर दी जिससे उनको लाखों रुपए की कमाई हुई इसमें लगभग तीन एकड़ में तरबूज की खेती है और बाकी में केले की जिसमें उनका 40000 की लागत आई है जिसमें से 3 लाख की तरबूज वापस बेच चुके हैं और बाकी अभी बिकने बाकी है।
एक ही जमीन पर दो प्रकार की खेती
किसान सुदर्शन पार्टी का कहना है कि उन्होंने यूट्यूब पर सर्च कर करके पता किया कि एक ही जमीन पर दो प्रकार की खेती कैसे की जाती है। इस बात का ज्ञान हुआ कि वह प्रकार की खेती कर सकते हैं तब उन्होंने तीन एकड़ जमीन में तरबूज की खेती की और बाकी में केले की इस प्रकार वह अभी तक तरबूज से लगभग ₹300000 कमा चुके हैं और बाकी के तरबूज अभी बेचना बाकी है। इसके साथ ही उनके जमीन पर अभी केले भी बिकने बाकी है। किस प्रकार से सुदर्शन पार्टी सालों से खेती करके लाखों रुपए कमाते आ रहे है।