यूट्यूब के जरिए किसान ने दिखाया कमाल, मात्र 3 महीने में किसान ने कमा लिए लाखों, दूसरे शहरों में भी फसल की डिमांड
यूट्यूब से सीखी खेती
आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने यूट्यूब से खेती सीख कर कमाल कर दिखाया है। इतना ही नहीं इस किसान ने 3 महीने में ही लाखों रुपए कमा लिए हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना हम बात कर रहे हैं किस सुदर्शन पाटिल की इनका कहना है कि यह यूट्यूब से खेती सीखकर पैसा कमाते हैं। यह यूट्यूब से ही खेती की सारी जानकारी लेते हैं यहां तक की दवाइयां और कीटनाशकों का प्रयोग भी यूट्यूब पर देखकर ही फसलों में करते हैं। इनका कहना है कि इस जरिए से वह अच्छी खासी कम समय में लाखों की कमाई कर लेते हैं।
मात्र 3 महीने में कमाए लाखों रुपए
किसान सुदर्शन पाटिल ने बताया की वह यूट्यूब से ही खेती के बारे में सारी जानकारी लेते हैं इतना ही नहीं वह खेती में कौन सी दवाइयां का उपयोग करना है कौन से कीटनाशकों का प्रयोग करना है इसे लेकर क्या-क्या करना है यह सब वह यूट्यूब से देखकर ही इस्तेमाल करते हैं।
इतना ही नहीं वह वीडियो देख देख कर ही पूरी खेती करते हैं और इन्होंने 3 एकड़ जमीन में खेती करके मात्र 3 महीने में लाखों रुपए कमा लिए है। इस प्रकार इस किसान ने पिछले 5 सालों से यूट्यूब से खेती देख कर और सीख कर लाखों रुपए की कमाई कर ली है।
तरबूज की करते हैं खेती
किसान यूट्यूब से सीख कर खेती करते हैं इस बार इन्होंने तरबूज की फसल लगाई और इसकी जानकारी पूरी तरह से यूट्यूब से ली और इस तरह से तरबूज की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया इतना ही नहीं इस फसल से 3 महीने में इन्होंने बताया कि दिल्ली से भी इस फसल की डिमांड आ रही है। इस प्रकार किसान सालों से खेती करके लाखों रुपए कमा रहा है।