किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता

किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता।

किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप

खेती-किसानी और जीवन-यापन करने के लिए किसानों को पानी की आश्यकता होती है। पानी की कमी न हो इस लिए सरकार किसानों को नलकूप बनवाने के लिए भारी सब्सिडी दे रही है। जिससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम आये। यह राज्य सरकार की योजना है। जिसका लाभ उठाकर किसान अपने खेत में नलकूप कम लागत में बना सकते है। इससे सही समय पर फसल की सिंचाई होगी, फिर उत्पादन भी अधिक होगा। चलिए बताते है योजना, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया।

निजी नलकूप सब्सिडी योजना

निजी नलकूप सब्सिडी योजना बिहार राज्य सरकार की योजना है। जिसमें किसानों को वर्ग क्षेत्र के आधार पर लाभ दिया जा रहा है। इसके आलावा जमीन के आधार पर पात्रता भी निर्धारित की गई है। जिसमें दक्षिण बिहार के किसानों में जो सामान्य वर्ग के है उन्हें 57 हजार रु, वहीँ पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 79,800 रु, इसके आलावा अनुसूचित जाति/जनजाति के किसानों को 91,200 रु अनुदान मिल रहा है।

फिर उत्तर बिहार क्षेत्र के सामान्य वर्ग के किसानों को 36 हजार रु और पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों 50,400 रु मिलेगा। लेकिन जो अनुसूचित जाति/जनजाति के किसान है उन्हें 57,600 रु अनुदान मिलेगा। चलिए जानें इन किसानों के पास कितनी जमीन होगी तो लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े-  सभी किसानों के पास होंगे ट्रैक्टर सहित अन्य कृषि यंत्र, सरकार बंपर ब्याज सब्सिडी दे रही है, जानिये योजना का नाम

इन किसानों को मिलेगा लाभ

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पात्रता जानें।

  • वह किसान जो बिहार का स्थायी निवासी है।
  • जिनके पास कम से कम 0.5 एकड़ की जमीन है।
  • जिनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं करता हो।
  • जिनके परिवार में कोई व्यक्ति आयकर दाता न हो।

आवश्यक दस्तावेज

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आवश्यक दस्तावेज जानें।

  • किसान का आधार कार्ड।
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड।

आवेदन की प्रक्रिया

  • इच्छुक किसान डीबीटी पोर्टल से आवेदन कर सकते है।
  • जिसके लिए किसानों को अपने वर्ग सामान्य, पिछड़ा, आदि का चयन करना होगा।
  • इसके बाद भूमि का विवरण मांग के अनुसार भरना होगा।
  • यहाँ पर आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद सबमिट करना है।
  • फिर रसीद का प्रिंट आउट लेना है।

आवेदन करने के बाद पात्र किसानों को लाभ मिल जाएगा। लेकिन आवेदन की तिथि अभी नहीं आई है। योजना की शुरुआत सत्र 2024-25 है। वही आवेदन तिथि जल्द ही आ सकती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: आलू का जादू देखना है तो गुड़हल में 1 आलू का ये उपाय करें, गुच्छो में आएंगे फूल, पत्तियों से ज्यादा फूलों की होगी संख्या

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद