Gardening Tips: नवंबर में गुलाब में करें ये 1 काम, गुच्छो में आएंगे फूल, जानें गुलाब के पौधे के लिए खाद-पानी-धूप की जानकारी।
गुलाब के पौधे की देखभाल
गुलाब का फूल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होता है। कई रंग-वैरायटी में गुलाब के पौधे आते हैं। देसी विदेशी सभी वैरायटी मिल जाएगी। इसमें से कुछ वैरायटी ऐसी होती है जो गुच्छो में फूल देती हैं तो अगर आपको बहुत सारे फूल चाहिए तो ऐसी वैरायटी का ही चयन करें। इसके अलावा गुलाब के पौधे में पानी-धूप-खाद और प्रूनिंग का ध्यान रखना पड़ता है। जिसके बारे में इस लेख में आपको बताएंगे तो चलिए जानते हैं।
गुलाब के लिए पानी और धूप
गुलाब के पौधे में पानी और खाद का ध्यान रखना है। समय-समय पर पानी देना है। जब-जब मिट्टी को पानी की आवश्यकता हो समय पर पानी दीजिए। साथ ही पत्तियों में भी पानी का स्प्रे कीजिए। जिससे पत्तियां भी सुंदर होगी। इसके अलावा गुलाब के पौधे को धूप पसंद है तो धूप में लगाइए।
यह भी पढ़े-Fragrant Plants: खुशबू से भर जाएगा घर आंगन, लगाएं ये 10 खूबसूरत फूल, आनंद ही आनंद आएगा
गुलाब के लिए खाद
गुलाब के पौधे में बहुत सारे फूल आते हैं। इसलिए उसे बहुत ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। जिसके लिए आपको खाद देना चाहिए। यहां पर आपको कुछ खाद की हम जानकारी देंगे। जिसमें एक खाद तो सरसों की खली है। थोड़ी सी सरसों की खली चार-पांच दिन पानी में भिगोकर मिट्टी में मिलाएं। इसके अलावा आपको यह भी जानकारी दे दे की गुलाब के पौधे को पोटाश, फास्फोरस, वर्मी कंपोस्ट खाद की जरूरत होती है। जिसके लिए एक महीने में आपको वर्मी कंपोस्ट खाद में एक चम्मच पोटाश और एक चम्मच सिंगल सुपर फास्फेट देना चाहिए। पत्तियों और फूलों के रंग को गहरा बनाने के लिए एक चम्मच पुताई वाला चूना मिट्टी में छिड़क दीजिए।
नवंबर में गुलाब में करें यह काम
गुलाब के पौधे में खाद पानी धूप के अलावा प्रूनिंग की जरूरत होती है। नवंबर में आप प्रूनिंग कर सकते हैं। जिसमें क्या करना होता है कि गुलाब के पौधे की कटाई-छटाई करनी होती है। इससे नई शाखाएं आएंगी, ज्यादा मात्रा में फूल आएंगे।
यह भी पढ़े- Success Story: दो भाइयों ने सेब-अनार नहीं इस फल की खेती से चमकाई किस्मत, 4 एकड़ से कमाएं 14 लाख, जानिए कैसे