महिलाओं को लाखो कमाने का मिला शानदार मौका, मछली पालन के लिए 60% तक मिल रहा अनुदान, यहाँ से करें आवेदन

महिलाओं को लाखो कमाने का मिला शानदार मौका, मछली पालन के लिए 60% तक मिल रहा अनुदान, यहाँ से करें आवेदन।

महिलाओं को लाखो कमाने का मिला शानदार मौका

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें महिलाओं की मदद करके उनके लिए व्यवसाय खड़ा किया जा रहा था कि वह खुद कमाई कर सके, अपने पैरों पर खड़ी हो सके, जिसमें आज हम बात कर रहे हैं मछली पालन से जुड़ी योजना के बारे में। जिसके तहत महिलाओं को 60% तक की सब्सिडी जा रही है।

यानी की कुल लागत का 60% तक सरकार उनकी मदद करेगी तो चलिए आपको इस योजना के बारे में बताते हैं। साथ ही हम जानेंगे कि इसमें लागत कितनी आएगी। सरकार से कितनी मदद मिल रही है, और क्या शर्ते हैं। किन महिलाओं को यह लाभ मिल सकता है।

सघन मत्स्य पालन

मछली पालन कमाई का एक बढ़िया विकल्प है। जिसमें सरकार महिला किसानों को बढ़िया मौका देता है। बता दे कि एयरेशन सिस्टम के द्वारा मछली पालन होगा। जिससे मछली पकड़ने उसके पालन में मदद होगी। इस तरह महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम करने और तालाबों की मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि होगी। यहाँ पर राज्य संचालित सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना चलाई जा रही है। जिससे मछली पालक महिलाएं, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कमाई कर सकेंगी अपनी खुद की यूनिट लगाकर।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

लाभ लेने के लिए यह महिलाएं होंगी पात्र

इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 50-60% तक अनुदान मिलेगा। जिसमें सामान्य और ओबीसी की महिलाओं को 50% और जनजाति महिलाओं को 60% तक अनुदान दिया जाएगा। वहीँ लागत की बात करें तो एक एयरेटर की लागत 0.75 लाख रु बैठ रही है। जिसमें लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास आधा हेक्टेयर या इससे अधिक निजी जमीन होनी चाहिए। दूसरा विकल्प यह है कि उनके पास पट्टे की जमीन हो जिसकी पट्टा अवधि कम से कम 5 वर्ष बची हो। तभी वह पात्र होंगी।

यहाँ से कर सकते है आवेदन

वह महिलाएं जो मछली पालन के लिए पहले से योजना बना रह थी उनके बढ़िया अवसर है। जिसमें वह आधा हेक्टेयर से लेकर एक हेक्टेयर का तलाब बनवाती है तो उसके लिए 2 एचपी का पैडल एयरेटर लगेगा। जिसपर 50-60 प्रतिशत तक मदद मिलेगी। अगर महिला किसान इच्छुक है तो fisheries.up.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।

यह भी पढ़े- अनाज में लगे घुन और कीड़े गायब होंगे, बस ये सरल उपाय अपनाएं, और पाएं 100% रिजल्ट

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद