Gardening tips: एरेका पाम के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, पीली नहीं पड़ेगी पत्तियां पौधा होगा हरा-भरा और घना, जाने नाम और काम

On: Saturday, November 9, 2024 8:00 PM
Gardening tips: एरेका पाम के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, पीली नहीं पड़ेगी पत्तियां पौधा होगा हरा-भरा और घना, जाने नाम और काम

Gardening tips: एरेका पाम के पौधे में डालें 1 चम्मच ये चीज, पीली नहीं पड़ेगी पत्तियां पौधा होगा हरा-भरा और घना, जाने नाम और काम।

एरेका पाम का पौधा

एरेका पाम का पौधा घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। एरेका पाम एक शो प्लांट है जो दिखने में बहुत सुन्दर और आकर्षित होता है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो एरेका पाम के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है ये चीज आपके घर के किचन में ही मौजूद होती है और एरेका पाम के पौधे को हरा भरा बनाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गेंदे के सूखे फूलों से उगाएं गेंदे का पौधा, घर में ही होगी गेंदे की खेती बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने प्रोसेस

एरेका पाम के पौधे में डालें ये चीज

हम आपको एरेका पाम के पौधे में डालने के लिए चाय की पत्ती के बारे में बता रहे है चाय की पत्ती एरेका पाम के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि चाय पत्ती में पोटेशियम की बहुत जबरदस्त मात्रा मौजूद होती है। जो पौधे को हरा-भरा बनाती है चाय पत्ती से बना ऑर्गेनिक फ़र्टिलाइज़र पौधे की मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा को बढ़ाता है जिससे एरेका पाम के पौधे को पूरा पोषण मिलता है। एरेका पाम के पौधे में चाय पत्ती का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

एरेका पाम के पौधे में चाय पत्ती का इस्तेमाल बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है अक्सर लोग चाय छान कर बची हुई चाय पत्ती को फेंक देते है लेकिन आप इसका इस्तेमाल एरेका पाम के पौधे में डालकर कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए बची हुई चाय पत्ती को अच्छे पानी से धोकर धूप में सूखा कर स्टोर कर के रख सकते है और 1 चम्मच चाय पत्ती को एरेका पाम के पौधे में डाल सकते है इसका इस्तेमाल महीने में एकबार ही करना है। इसके अलावा एरेका पाम के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई कर के गोबर की खाद का इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसा करने से पौधा हरा भरा होता है और पत्तियां पीली नहीं पड़ती है।

यह भी पढ़े करी पत्ता के पौधे में डालें 5 रु की ये चमत्कारी चीज, दोगुना तेजी से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ और होगा हरा-भरा-घना, जाने नाम और काम

Leave a Comment