किसान सिर्फ 8 मिनट और 8 लीटर पानी में 1 एकड़ खेत में छिड़क पाएंगे दवा, यह ड्रोन किसानों के लिए है वरदान, जानिए कीमत और खासियत।
कम समय और पानी में दवा का छिड़काव
किसान अपनी फसल को बचाने के लिए खेतों में विभिन्न प्रकार की दवा का छिड़काव करते हैं। जिसके लिए उन्हें 1 एकड़ की जमीन में समय भी बहुत लगता है और पानी भी बहुत ज्यादा लगता है। जिसमें कम से कम 200 से 250 लीटर पानी की उन्हें आवश्यकता होती है। एक एकड़ की जमीन में दवा का छिड़काव करने के लिए साथ ही घंटो मेहनत भी करके दवा किसान छिड़कते हैं। लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक कृषि ड्रोन की जानकारी देने जा रहे हैं।
जिसका काम किसानों की मदद करना है। कम समय, कम पानी में खेतों में बिना मेहनत के दवा छिड़कना है। दरअसल हाल ही में कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा एक किसान मेला आयोजित हुआ। यह विशाल अखिल भारतीय किसान मेला था। जिसमें किसानों को कई नए उपकरण दिखाए गए और यहां पर एक एग्री ड्रोन की भी चर्चा हुई। जो की बहुत शानदार था। पहले आपको बताते हैं यह ड्रोन किस तरीके से काम करेगा, इसकी कीमत क्या है इसे कैसे किसान चलाएंगे।
एग्री ड्रोन की खासियत
एग्री ड्रोन किसानों के लिए बहुत ही काम की चीज है। जैसे किसान खेती के अन्य कृषि उपकरण का इस्तेमाल करके अपने समय और मेहनत की बचत करते हैं इस तरह अब एग्री ड्रोन का इस्तेमाल करके खेतों में दवा आदि का छिड़काव कर सकते हैं। इससे 8 लीटर पानी में 8 मिनट में एक एकड़ में दवा छिड़क पाएंगे। इस ड्रोन की मदद से किसान खुद एक जगह पर बैठकर पूरे खेत में दवा छिड़क सकते हैं। उन्हें दवा छिड़कने के लिए किसी मजदूर को नहीं रखना पड़ेगा। यानी कि मजदूर ढूंढने और उसके खर्च की बचत होगी। यह एग्री ड्रोन बैटरी के मदद से चलेगा।
बैटरी को चार्ज करके किसान इस एग्री ड्रोन को चला पाएंगे। दवा छिड़कने के अलावा भी कई काम यह एग्री ड्रोन कर सकता है। इससे किसान अपने खेत का मुआयना ले सकते हैं। चलिए अब आपको एग्री ड्रोन की कीमत के बारे में बताता है।
एग्री ड्रोन की कीमत
एग्रीड ड्रोन किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। लेकिन देश के सभी किसान एग्री ड्रोन नहीं खरीद सकते क्योकि इसकी कीमत लाखों में है। जी हां आपको बता दे कि यह एक एग्री ड्रोन 8. 30 लाख रुपए का है। लेकिन यह बहुत कमाल का ड्रोन है। वह किसान जो बड़े पैमाने पर खेती करते हैं उनके लिए तो यह बहुत बढ़िया कृषि यंत्र है। इसके इस्तेमाल से उन्हें बहुत ज्यादा फायदे होंगे। लाखों का नुकसान, लाखों का खर्च सब कुछ बच जाएगा। कुछ सालों में वह इसका खर्चा निकाल पाएंगे और अन्य किसानों की खेती में भी दावा छिड़कते समय मदद करके इससे कमाई भी कर सकते हैं।
आपको बता दे की कृषि ड्रोन की डिमांड देश भर में है। भले इसकी कीमत ज्यादा है। लेकिन कई किसान इसे खरीद रहे हैं और कृषि विश्वविद्यालय में इसे चलाने की शिक्षा भी दी जा रही है। ट्रेनिंग के साथ उन्हें सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। जहां पर उन्हें ड्रोन उड़ाना सिखाया जाएगा। इससे किसान खुद इस ड्रोन का इस्तेमाल कर पाएंगे।