महंगाई की बजी बैंड, दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली अच्छी खबर, बेहद सस्ते में भारत ब्रांड से खरीदे चना-मूंग-मसूर दाल, जानें रेट।
दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली अच्छी खबर
दिवाली त्यौहार की ख़ुशी दोगुनी होने वाली है। क्योकि सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। अब घर का बजट नह बिगड़ेगा। बनाइये खूब पकवान। जी हाँ बता दे कि केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दाल की बिक्री का दूसरा चरण लॉन्च किया है। जिसमें इस बार उपभोक्ता भारत ब्रांड से चना, मूंग दाल, मूसर दाल, साबुत चना आदि बेहद कम दामों में खरीद पाएंगे।
आपको बता दे कि बीते बुधवार को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन को शुरू करने को मंजूरी दी है। जिसमें एनसीसीएफ, नेफेड और केंद्रीय भंडार के द्वारा कम दामों में चना, मूंग और मसूर दाल की बिक्री होगी। ग्राहकों की बचत होगी। घर में कम बजट में खुशियां आएँगी। चलिए आपको अब रेट बता देते है।
भारत ब्रांड में दाल की कीमत
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये भारत ब्रांड की दाल की कीमत क्या रहेगी।
- भारत मूंग साबुत की कीमत 93 रु किलोग्राम।
- साबुत चना की कीमत 58 रु किलोग्राम।
- भारत मूंग दाल की कीमत 107 रु किलोग्राम।
- चना दाल की कीमत 70 रु किलोग्राम।
- भारत मसूर दाल की कीमत 89 रु किलोग्राम।
इसके आलावा सस्ते दामों पर आटा, चावल और प्याज-टमाटर सब्जियों की भी बिक्री की जायेगी। जिससे ग्राहकों को कहीं पर महंगाई का भी सामना न करना पड़े। बताया जा रहे है कि चना का करीब 3 लाख बफर स्टॉक से भारत चना दाल में है। जिससे सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगा। इस तरह दिल्ली-एनसीआर के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के लिए अनुसार सभी को कम दामों में अनाज और सब्जी प्राप्त होगी।