घर में पैसे और सुख-शांति की नहीं होगी कमी, ये पौधा औषधीय गुणों से है भरा, इस दिशा में लगा दें लाभ ही लाभ होगा

घर में पैसे और सुख-शांति की नहीं होगी कमी, ये पौधा औषधीय गुणों से है भरा, इस दिशा लगा दें लाभ ही लाभ होगा।

घर में पैसे और सुख-शांति की नहीं होगी कमी

कुछ पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जो की बहुत ज्यादा शुभ होते हैं। उन्हें घर में लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। धन की वर्षा होती है। घर से नकारात्मक उर्जा निकल जाती है। जिसमें आज हम आपको जो पौधा बताने जा रहे हैं उसे लगाने का एक और फायदा है कि वह औषधि गुण से भरा हुआ है। दरअसल हम आक यानी की मदार के पौधे की बात कर रहे हैं। मदार का पौधा आप गमले में भी लगा सकते हैं, जमीन पर भी लगा सकते हैं। इसके फूल सुन्दर होते है।

यह पौधा गठिया रोग के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर है। इसके फूलों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इसका फूल और भी कई कामों में आता है। तो चलिए आपको हम बताते हैं कि घर में किस दिशा में मदार का पौधा लगाना चाहिए और यह किस काम में आएगा कौन से दिन लगाना है से ज्यादा फायदा है।

रुई बनाने में भी काम आएगा

मदार/आक के पौधे में कई तरह के चमत्कारी दृश्य भी देखने को मिलते हैं। आपको बता दे कि इसकी जो जड़ होती है उसमें कहा जाता है कि गणेश जी की प्रतिमा बन जाती है जो देखने में अचंभित लगती है। इसकी पूजा करने से घर में सुख शांति आती है। इसके पौधे में जो फल लगते हैं उससे रुई निकलती है उससे आप बाती बना सकते हैं और मां लक्ष्मी के सामने उसका बना हुआ दिया जला सकते हैं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म

किस दिन लगाएं पौधा

इस तरह के शुभ पौधों को लगाने का भी एक समय होता है। जिस समय में लगाने से ज्यादा फायदा मिलता है। जिसमें कहा जाता है कि मदार का पौधा एकादशी, पूर्णिमा, सोमवार या मंगलवार के दिन लगाना शुभ माना जाता है। यह दिन बहुत बढ़िया होते है।

इस दिशा में लगा दें लाभ ही लाभ होगा

शुभ दिन के साथ-साथ दिशा भी जरूरी होती है। इसीलिए मदार का पौधा भी सही दिशा में लगाना चाहिए। जिससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है, घर में सुख समृद्धि आती है। बताया जाता है कि मदार का पौधा घर के मेन गेट के पास दाहिनी दिशा में लगाने से ज्यादा शुभ होता है।

यह भी पढ़े- Rose care: सर्दियाँ आने से पहले गुलाब के पौधे में डालें ये फ्री की खाद, बड़े-बड़े फूलों से गुलाब की डाली झूल जायेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद