गर्मियों में फूलों से भरी रहेगी बगियाँ, लगाएं ये 6 फूल, देखते ही मन हो जाएगा खुश

गर्मियों में फूलों से भरी रहेगी बगियाँ, लगाएं ये 6 फूल, देखते ही मन हो जाएगा खुश। इस लेख में हम ऐसे फूलों के बारें में जानेंगे जो भरी गर्मी में भी खिलते है और इन्हे ज्यादा देखभाल की भी जरूरत नहीं होती न इनमें गर्मी का असर होता है।

गर्मियों में खिलने वाले फूल

गर्मी में शाम होते-होते पौधे मुरझाने लगते हैं। ऐसा लगता है जैसे उनकी जान ही निकल गई हो। तो ऐसे में फूल खिलना मुश्किल हो जाता है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो गर्मी में भी ढेर सारे फूल देते हैं, और बगिया की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इसीलिए आज हम गर्मी में ज्यादा फूल देने वाले अच्छे फूलों के बारे में जानेंगे। जिन्हें अपनी बगिया में लगाकर गर्मी में ढेर सारे फूल ले सकते हैं। इससे आपकी आंखों को भी सुकून मिलेगा। क्योंकि गर्मियों में इन पौधों के फूल देखकर आंखों में ठंडक महसूस होती है, तो चलिए जानते हैं वह कौन-से फूल हैं और इन्हें कैसे लगाया जा सकता है।

ये 6 फूल गर्मियों में बढ़ाएंगे बगिया की सुंदरता

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने गर्मियों में ज्यादा फूल देने वाले फूल के पौधों के नाम।

बोगनवेलिया- यह पौधा गर्मियों में भर-भर के फूल देता है। इसके फूलों के आगे डाली और पत्ती भी नजर नहीं आती हैं। यह फूल अगर आपके घर के बाहर लग जाता है तो हर आने-जाने वाले की नजर इस पर रुक जाती है। इस फूल को गमले में और जमीन में भी लगा सकते है। इतना ही नहीं यह फूल लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह आसपास के नर्सरी में 50 से 60 रुपए में आसानी से मिल सकता है। इसकी देखभाल भी ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

गर्मियों में फूलों से भरी रहेगी बगियाँ, लगाएं ये 6 फूल, देखते ही मन हो जाएगा खुश

यह भी पढ़े- भूल जाएंगे सारे महंगे खाद के नाम, जब इस्तेमाल करेंगे घर में बनी गोबर के उपले की खाद, जानिए कैसे बनती है ये की खाद

सदाबहार- इसे विन्का भी कहते हैं। यह भी एक कमाल का फूल है। इसे भी कम देखभाल की आवश्यकता होती है, और देखने में बेहद सुंदर और प्यारा फूल लगता है। इसकी हाइब्रिड वैरायटी के कई रंग देखने को मिलते हैं। जिससे बगिया की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है। ‘सदाबहार’ फूल के नाम से ही आपको पता चलता है कि हमेशा खिलते हैं। यह फूल आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगा और एक बार लग गया तो इसकी संख्या आप जितनी चाहे बढ़ा सकते हैं।

कनेर– यह फूल भी बेहद सुंदर होता है। कनेर भी आपको कई रंगों में देखने को मिल जाएंगे। इस पौधे को जमीन पर लगा सकते हैं, और अगर बड़े साइज का गमला है तो उसमें भी लगा सकते हैं। यह पौधा 80 से ₹100 में आसानी से खरीद सकते हैं।

ट्रम्पेट वाइन (Orange Trumpet Vine)- यह बहुत ख़ूबसूरत फूल होता है। गर्मियों में बढ़िया खिलता है। तेज धूप में भी यह पौधा गुच्छो में फूल देता है।

गुड़हल– यह फूल भी आपको कई रंगों में देखने को मिल जाएगा। इसके साइज भी अलग-अलग होते हैं। कुछ-कुछ गुड़हल के फूल बहुत बड़े-बड़े होते हैं। वहीं कुछ के फूल छोटे होते हैं। कभी-कभी तो एक ही पौधे में एक से दो रंग के फूल खिल जाते हैं, और इसकी देखरेख भी ज्यादा नहीं करनी होती। इसे लगाना भी बेहद आसान होता है. आप इसे इसकी डाली से भी लगा सकते हैं, और बाजार में छोटे-छोटे गमलें में भी ढेर सारे फूल खिले पौधे इसके मिल जाते हैं। इसका पौधा गमले के साथ-साथ जमीन पर भी लगा सकते हैं। जमीन पर बेहद बड़े-बड़े इसके पौधे हो सकते हैं। लेकिन कटाई-छटाई की जाए तो छोटे-छोटे पौधे भी ढेर सारे फूल देते हैं।

चंपा- यह फूल भी बहुत सुंदर होता है। इसको भी देखकर आंखों को ठंडक महसूस होती है। यह सफेद और पीले रंग में होता है। गर्मियों के लिए यह पौधा बहुत अच्छा होता है। चंपा का फूल अब ज्यादातर लोग अपने घरों में लगा रहे हैं। अगर आपके गार्डन में जगह अच्छी खासी है तो इस फूल को लगा सकते हैं।

यह भी पढ़े- किस्मत चमका देगी 16 लीटर दूध देने वाली ये गाय, सरकार भी दे रही पैसा, जानिये इस गजब की गाय का नाम, कीमत और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद