1 तीर से दो निशाना, केमिकल वाली महंगी खाद की छुट्टी कर देगी घर में बनी नीम के पत्ते की फ्री की खाद, कीटनाशक का भी होगा काम

1 तीर से दो निशाना, केमिकल वाली महंगी खाद की छुट्टी कर देगी घर में बनी नीम के पत्ते की फ्री की खाद, कीटनाशक का भी होगा काम। इस लेख में आज हम एक जैविक खाद बनाने के बारे में जानेंगे जो नीम की पत्तियों से बनाई जाएगी।

नीम के पत्ते की फ्री की खाद

बाजार में कई तरह की केमिकल वाली खाद मिलती है, जो की महंगी भी आती है और इससे पेड़ पौधों को नुकसान भी होता है। साथ ही साथ यह पर्यावरण के लिए भी अच्छी नहीं होती। इसलिए आज हम जानेंगे कि नीम की पत्तियों से कैसे जैविक खाद बनाई जा सकती है। जिससे पौधों को भी पोषण मिले साथ ही यह फ्री में भी बन जाएगी और यह एक तरह से कीटनाशक का भी काम करेगी। यानी कि एक साथ दो से तीन काम हो जाएंगे। तब चलिए जानते हैं नीम की पत्तियों से फ्री की यह जैविक खाद कैसे बनती है।

1 तीर से दो निशाना, केमिकल वाली महंगी खाद की छुट्टी कर देगी घर में बनी नीम के पत्ते की फ्री की खाद, कीटनाशक का भी होगा काम1 तीर से दो निशाना, केमिकल वाली महंगी खाद की छुट्टी कर देगी घर में बनी नीम के पत्ते की फ्री की खाद, कीटनाशक का भी होगा काम

यह भी पढ़े- सूखी पत्तियों को फेंके नहीं इससे बनेगी खाद, पौधों के लिए होगी वरदान, जानिये सूखी पत्तियों की खाद कैसे बनती है

नीम की पत्तियों से खाद कैसे बनाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने घर पर नीम की पत्तियों से खाद कैसे बनाएं।

  • नीम की पत्तियों से खाद बनाना बेहद आसान है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको जमीन पर एक गड्ढा खोदना होगा, उसके बाद उसमें गोबर डाल देना है और उसके ऊपर नीम की पत्तियां फैलानी है।
  • फिर इन दोनों को अच्छे से दबाने के बाद, वापस से गोबर और नीम की पत्तियां डालेंगे। इस तरह एक के बाद एक लेयर बन जाएगा।
  • उसके बाद 3 से 6 महीने तक इसमें बस बीच-बीच में पानी छिड़क सकते हैं। बाकी कुछ नहीं करना है। इतना समय बीतने के बाद आप इस खाद का इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह खाद केमिकल फ्री रहेगी और इससे पौधों को पोषण मिलने के साथ कीटों का प्रकोप भी नहीं रहेगा।

यह भी पढ़े- भूल जाएंगे सारे महंगे खाद के नाम, जब इस्तेमाल करेंगे घर में बनी गोबर के उपले की खाद, जानिए कैसे बनती है ये की खाद

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद