Yellow Dragon Fruit Farming: किसानों के लिए फायदे का सौदा है ये फल की खेती, एकबार कर ली बुवाई तो 25 साल तक होगी छप्परफाड़ कमाई।
Yellow Dragon Fruit Farming
आज के समय धान गेहूं की खेती से ज्यादा मुनाफा फलों की खेती करने से हो रहा है। पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। इसकी बाजार में डिमांड तो ज्यादा होती ही है साथ में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। इसकी खेती में एकबार की बुवाई करने से करीब 25 तक मोटी कमाई होती है क्योकि पीले ड्रेगन फ्रूट का पेड़ 24 से 25 साल तक फल देता रहता है। इसकी खेती किसानों के लिए फायदे का जबरदस्त सौदा मानी जाती है तो चलिए जानते है पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
अगर आप पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई तकलीफ नहीं होगी। पीले ड्रैगन फ़्रूट के पौधे को लगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी का चुनाव करना चाहिए और मिट्टी का पीएच स्तर 5.4 से 7 के बीच होना चाहिए। पीले ड्रैगन फ़्रूट की खेती के लिए खेत में सीमेंट के पोल लगाए जा सकते है और हर पोल के चारों तरफ़ ड्रैगन फ़्रूट के चार से पांच पौधे लगाए जा सकते है। ड्रैगन फ़्रूट के पौधे को 4-5 फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए और जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाए तो उसे डोरी से पोल में बांध देना चाहिए इसके पौधों के अच्छी जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए और नियमित रूप से पानी देना चाहिए। पीले ड्रैगन फ़्रूट के फूल आने के 30-35 दिन बाद इसके फल पक जाते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि पीले ड्रेगन फ्रूट बाजार में बहुत बिकते है और खाने में बहुत स्वादिष्ट होते है। पीले ड्रैगन फ़्रूट की खेती से एक एकड़ में 6 लाख से 10 लाख रूपए तक की कमाई हो सकती है। एक एकड़ में इसकी खेती से करीब 6 से 8 टन फल की पैदावार मिल सकती है। पीले ड्रेगन फ्रूट की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।