Cardamom Farming: 3 हजार रु किलो बिकने वाली मसालों की रानी की खेती से कमाएं लाखों, कड़क नोटों से भर जाएगी तिजोरी, जाने खेती का तरीका

Cardamom Farming: 3 हजार रु किलो बिकने वाली मसालों की रानी की खेती से कमाएं लाखों, कड़क नोटों से भर जाएगी तिजोरी, जाने खेती का तरीका।

Cardamom Farming

अगर आप ज्यादा तगड़ी कमाई वाली फसल की खेती करना चाहते है तो आप इलायची की खेती शुरू कर सकते है। इस मसाले की मार्केट में बहुत ज्यादा शानदार डिमांड होती है। इलायची की मांग न केवल भारत में है बल्कि देश-विदेशों में भी बहुत अधिक मात्रा में डिमांड होती है और ये मसाला बहुत ज्यादा महंगी कीमत पर बाजार में बिकता है। किसानों के लिए इलायची की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है। इसकी खेती से बहुत तगड़ा मुनाफा होता है। तो चलिए जानते है इलायची की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े अक्टूबर के अंत में करें आलू की ये किस्म की खेती, 90 दिन में होती है तैयार, कम समय कम लागत में होता है धमाकेदार छप्परफाड़ मुनाफा, जाने किस्म

कैसे करें खेती

इलायची की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इसकी खेती करने के लिए पहले इसकी खेती के बारे में जानना होगी तभी आप इसकी खेती से ज्यादा उत्पादन लें सकते है। इलायची की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली लैटेराइट, काली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है मिट्टी का PH मान 5.0–6.5 के बीच होना चाहिए। इसकी खेती के लिए 10-35 डिग्री सेल्सियस तापमान अच्छा माना जाता है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगा सकते है एक हेक्टेयर में नर्सरी तैयार करने के लिए एक किलोग्राम बीज काफ़ी होते है। इलायची के पौधों को लगाते समय पौधों के बीच 60 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए। इसका पौधा बुवाई के बाद 3 से 4 साल में फल देने लगता है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप इस मसाले की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से मोटी और तगड़ी कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इलायची की डिमांड बाजार में बहुत जबरदस्त मात्रा में होती है इलायची बाजार में करीब 3 से 3.5 हजार रूपए प्रति किलो की कीमत में बिकती है। एक एकड़ में इलायची की खेती से लगभग 250 से 300 किलोग्राम तक इलायची की उपज हासिल की जा सकती है आप इसकी खेती से 9 से 9.5 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते है। इसकी खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े कम खर्चे में सिर्फ 45 दिन में तैयार होती है ये सब्जी की खेती, 5 स्टार होटल में रहती है 12 महीने भारी डिमांड खेती कर हो जायेंगे मालामाल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद