Gardening tips: घर में लगाएं ये 3 केमिकल फ्री खुशबूदार मसाले के पौधे, बजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने पौधों के नाम

On: Monday, October 14, 2024 11:24 AM
Gardening tips: घर में लगाएं ये 3 केमिकल फ्री खुशबूदार मसाले के पौधे, बजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने पौधों के नाम

Gardening tips: घर में लगाएं ये 3 केमिकल फ्री खुशबूदार मसाले के पौधे, बजार से खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने पौधों के नाम।

केमिकल फ्री सुगंधित मसाले के पौधे

आज हम आपको ऐसे मसलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में लगाना बेहद आसान है ये पौधे आसानी से ग्रो हो जाते है और इनको घर में लगाने का बहुत बड़ा फायदा भी होता है इन मसलों के पौधों को घर में लगाने से आपको बाजार से केमिकल वाले मसाले खरीदने की झंझट भी नहीं रहेगी। घर में लगे शुद्ध मसाले आप रोजाना इस्तेमाल में लें सकते है। इससे आप अपने घरवालों की सेहत का भी अच्छे से ख्याल रख सकते है। ये औषधीय जड़ी-बूटी मसाले सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है इनके सेवन से सेहत कई रोगों से मुक्त रहती है। तो चलिए जानते है कौन से मसाले के पौधे है जिन्हे आप घर में लगा सकते है।

लेमन ग्रास का पौधा

आप अपने बगीचे में लेमन ग्रास का पौधा आसानी से लगा सकते है ये पौधा सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है लेमन ग्रास को गमले या सीधे जमीन में लगा सकते है वैसे तो आप इसको किसी भी मिट्टी में लगा सकते है लेकिन लेमन ग्रास लगाने के लिए बालू वाली मिट्टी ज्यादा उपयुक्त होती है और मिट्टी में गोबर की खाद को जरूर डालना चाहिए। लेमन ग्रास को धूप वाली जगह पर कुछ देर रखना चाहिए इसके पौधे की ग्रोथ के लिए धूप अच्छी होती है। इसकी पत्तियों का इस्तेमाल आप चाय बनाने में कर सकते है।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे, इनकी फूल-पत्ती की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

अजवाइन का पौधा

अजवाइन का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसका पौधा लगाना बहुत आसान होता है और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है इसके पौधे को आप कटिंग से आसानी से लगा सकते है इसकी पत्तियों में अजवाइन की बहुत ज्यादा खुशबू आती है इसकी पत्तियों के पकोड़े खाने में बहुत ज्यादा स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद होते है। इसकी पत्तियों का इस्तेमाल आप खाने की किसी भी डिश को बनाने के लिए कर सकते है इसकी पत्ती बाजार वाली अजवाइन का ही काम करती है। अजवाइन के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

आल स्पाइस का पौधा

आप अपने घर में आल स्पाइस का पौधा लगा सकते है इस पौधे के होते हुए किसी भी दूसरे मसाले की जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योकि इस पौधे में अनगिनत मसलों की खुशबू और स्वाद मौजूद होता है। अगर आप घर में आल स्पाइस का पौधा लगा लेते है तो आपको बाजार से एक भी मसाले खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आल स्पाइस का पौधा आप किसी भी नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है।

यह भी पढ़े ये है जमीन पर उगने वाला कमल, दिन में 3 बार करता है अपना कलर चेंज, अक्टूबर महीने में आसानी से उगाएं कटिंग से पौधा, जाने नाम

Leave a Comment