Gardening tips: पान के पौधे में भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो गल जाएगी पान की पत्तियां कर लें ये 3 काम ढेरों पत्तियों से लद जाएगी पान की बेल

Gardening tips: पान के पौधे में भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो गल जाएगी पान की पत्तियां कर लें ये 3 काम ढेरों पत्तियों से लद जाएगी पान की बेल।

Gardening tips

लोग अपने घर के बगीचे या बालकनी में पान का पौधा लगाते है लेकिन उसकी सही से केयर बिलकुल भी नहीं करते है जिससे पान का पौधा गल जाता है और मर जाता है। कभी-कभी उसकी ग्रोथ भी रुक जाती है। पान के पौधे को केयर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बात रहे है जिससे आप अपने पान के पौधे की ग्रोथ को भी बड़ा सकते है और उसे गलने से बचा सकते है। तो चलिए जानते है कैसे पान के पौधे की देखभाल करनी चाहिए जिससे पान की बेल हजारों पत्तियों से लद सके तो चलिए जानते है।

पान का पौधा

पान का पौधा दो तरीके से उगाया जा सकता है पान के पौधे में मनी प्लांट की तरह ही जड़ निकलती है। आप इसकी नोड वाली कटिंग या पत्ती को एक बोतल या डिब्बे में पानी भरकर उसमे उगा सकते है या फिर मिट्टी में भी उगा सकते है। एक से दो हफ्ते में पान की कटिंग में से जड़ निकलने लगती है। पान की बेल बढ़ती है और बहुत ज्यादा फैलती है इसलिए आपको रसी की मदद से पान की बेल को ऊपर चढ़ा देना चाहिए।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 परफ्यूम-सी खुशबू देने वाले पौधे, इनकी फूल-पत्ती की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने पौधों के नाम

पान के पौधे में भूलकर भी न करें ये गलती

अक्सर लोग पान का पौधा अपने बगीचे बालकनी में लगा तो देते है लेकिन ये भूल जाते है की उसे रेतीली मिट्टी पसंद होती है पान का पौधा लगाते समय मिट्टी में हमेशा रेत जरूर मिलानी चाहिए और पान के पौधे को नियमित रूप से पानी देना होता है लेकिन लोग उसे बहुत ज्यादा पानी दे देते है जिससे पान की बेल गल जाती है और पौधा मर जाता है। पान के पौधे को ज्यादा धूप में नहीं रखना चाहिए क्योकि धूप में रखने से पान की पत्तियां सूखने और ब्राउन होने लगती है। पान के पौधे को दूसरे पौधों की छांव में ही रखना चाहिए।

यह भी पढ़े इन 2 खूबसूरत पौधों से सजाएं अपना आशियाना घर, फूलों को भी फ़ैल कर देती है इनकी आकर्षित रंग-बिरंगी पत्तियां, जाने पौधों के नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद