मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में।
मुर्गियों के लिए मोबाइल घर
मुर्गी पालकों के लिए बड़ी खबर। मुर्गियों के लिए बना सकते हैं चलता फिरता घर। चारा का खर्चा होगा खत्म। मुर्गी भी रहेंगे सेहतमंद और नहीं लगेगी कोई बीमारी। जिससे कमाई होगी ज्यादा और लागत होगी कम, तो चलिए आपको बताते हैं पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में जिससे मुर्गी पालकों का खर्चा होगा, आधा कमाई होगी ज्यादा।
मोबाइल चिकन कॉप
दरअसल हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल मुर्गी घर की जिस मोबाइल चिकन कॉप कहा जाता है। यह सोलर पावर से चलने वाले टायर की मदद से फॉर्म चलता रहता है। जगह बदलने से मुर्गियों को नीचे हरा घास मिलता है और वहां पर की जमीन खाद से भर जाती है। जगह बदलते रहने से मुर्गियों में बीमारी नहीं फैलती। क्योंकि साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं रखना पड़ता। ताजी घास खाने से मुर्गियों का वजन भी बढ़िया बढ़ता है।
यहाँ मुर्गियां घूमती रहती है जिससे एक्सरसाइज हो जाती है। मुर्गियों को घास के साथ-साथ कीड़े में मिलते हैं, जिससे उनका और ज्यादा मजा रहता है। मुर्गियां फॉर्म के बाहर नहीं जाती हैं जिससे उनकी सुरक्षा भी रहती है।
मुर्गियों के चारे-दाने-दवा का खर्चा खत्म
इस तस्वीर में आप देख पा रहे हैं चिकन का कमाल का सेल्टर दिखाया जा रहा है, जिसे पोर्टेबल चिकन कूप कहा जाता है /इससे अपनी मुर्गियों को बढ़िया चारागाह में आप लेकर जा सकते हैं। यहां पर छत और दीवारें होती हैं। नीचे जमीन खुली हुई रहती है। किसी तरह का कोई फर्स नहीं होता। जिसके वजह से मुर्गियां अपने हिसाब से चलती हैं और मिट्टी भी खरोच लेती है। कीड़े निकल लेती हैं।
हरा चारा चरती जिससे चारा का पैसा बच जाएगा। मुर्गियों को अलग से विटामिन नहीं देना पड़ेगा। उनमें किसी तरह की बीमारी नहीं फैलेगी। उनके इलाज के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन एक बार यह पूरा सेटअप करने पर तगड़ा खर्च बैठता है।
यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत