Gardening Tips: अक्टूबर में गुलाब के पौधे में ये Free के दो काम करें फूलों के आगे पौधे में पत्तियां नहीं आएँगी नजर।
Gardening Tips
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको गुलाब के पौधे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जैसा कि अभी अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है इस समय आपको गुलाब के पौधे में कुछ ऐसे काम करने हैं जिससे पौधे में कुछ दिन बाद ढेर सारे फूल आ जाएंगे और यह काम बिल्कुल मुफ्त के हैं। ज्यादातर हम आपको ऐसे ही जानकारी देते हैं जिससे आप घर पर रखी चीजों को इस्तेमाल करके अपने पौधों में ढेर सारे फूल फल प्राप्त कर सके तो चलिए आज जानते हैं कि अक्टूबर में आपको अपने गुलाब के पौधे में कौन से मुफ्त के दो काम करने हैं। क्योकि बारिश के बाद पौधे की हालत ख़राब हो चुकी है।
यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत
गुलाब के पौधे में ये Free के दो काम करें
नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार दो चीजों के बारे में जाने।
- जिस दिन बढ़िया खिली हुई धूप हो उस दिन सबसे पहले तो यहां पर आपको एक काम करना है पौधे की प्रूनिंग यानी कि आपको बढ़िया धारदार कटर से पौधे की सॉफ्ट प्रूनिंग करनी है, कटिंग करनी है। कटिंग आपको वहां पर करनी है जहां से पत्ती जुड़ी हुई हो, उसके थोड़ा सा ऊपर। इसके बाद मिट्टी की निराई गुड़ाई कर देनी है और 12 दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ देना है।
- अब 12 दिन बाद आप देख पा रहे होंगे आपके पौधे में नई शाखाएं आ गई होगी तब आपको पौधे को पोषण देना है। जिसके लिए आपको चावल का पानी-दाल का पानी लेना है। चावल-दाल आपके घर पर रोजाना बनता होगा तो आपको इसी का पानी लेना है और मिट्टी में डालना है। यह आप 15 दिन के अंतराल में करेंगे यानी कि महीने में दो बार। इससे पौधे में ढेर सारे फूल प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़े- डीएपी से 3 गुना सस्ती और दमदार 2 नई खाद, फसलों के लिए है पोषण से भरी, जानिये इनका नाम और फायदा