Gardening tips: गार्डन में लगे पौधों के लिए बनाएं केमिकल फ्री कीटनाशक, पौधों में लगे दुष्ट कीड़े और मीलीबग का आतंक होगा खत्म, तेजी से बढ़ेगी पौधों की ग्रोथ

Gardening tips: गार्डन में लगे पौधों के लिए बनाएं केमिकल फ्री कीटनाशक, पौधों में लगे दुष्ट कीड़े और मीलीबग का आतंक होगा खत्म, तेजी से बढ़ेगी पौधों की ग्रोथ।

तेजी से बढ़ेगी पौधों की ग्रोथ

अक्सर गार्डन में लगे पेड़-पौधों में कीड़े और मीलीबग अपना आतंक मचा देते है जिससे पौधों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है और पौधे की हरी पत्तियां खराब हो जाती है और पौधा मर भी जाता है। आज हम आपको बताएंगे की पौधों के लिए बिना केमिकल वाली कीटनाशक कैसे बनाई जाती है। केमिकल फ्री कीटनाशक पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसको पौधे में डालने से पौधों की ग्रोथ भी काफी ज्यादा तेजी से होती है। बाजार की कीटनाशक दवा में कई प्रकार का केमिकल मिले हुए होते है जो पौधों के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है। तो चलिए जानते है केमिकल फ्री कीटनाशक कैसे तैयार की जाती है।

यह भी पढ़े घर में लगा लें ये चमत्कारी हरा-भरा पौधा, सुख-समृद्धि और धन से भर जाएगा घर और वातावरण भी रहेगा एकदम सकारात्मक, जाने नाम और काम

केमिकल फ्री कीटनाशक

ये केमिकल फ्री कीटनाशक आपके गार्डन में लगे सभी पेड़ पौधों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होगी क्योकि इसे बनाने के लिए प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले 5 लीटर पानी लेना है और उसमे 5 किलो नीम की हरी पत्ती, 2 लीटर गाय का गौमूत्र और पीसी हुई लहसुन का पेस्ट को मिलाकर 24 घंटे के लिए बंद कर के रख देना है।

कैसे करें इस्तेमाल

इस केमिकल फ्री कीटनाशक को 24 घंटे बाद छानकर किसी बड़े डिब्बे में स्टोर कर रख सकते है और इसका इस्तेमाल छिड़काव के रूप में आपको हफ्ते में 3 बार पौधे में अच्छे से करना है ऐसा करने से पौधे में कभी भी कीड़े नहीं लगेंगे और पौधे की ग्रोथ भी बहुत तेजी से होगी। ये केमिकल फ्री कीटनाशक पौधों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसका इस्तेमाल पौधों में जरूर करना चाहिए जिससे आपको गार्डन में लगे सभी पेड़ पौधों में इसके कई सरे फायदे देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: गमले में आसानी से उगाएं बीन्स का पौधा, सिर्फ 5 रूपए के बीज से मिलेगी झोलाभर कर बीन्स की फलियां, जाने आसान तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद