Gardening tips: ये अमृततुल्य पानी मुरझाये हुए गेंदे के पौधे में डाल देगा नई जान, हमेशा ढेरों फूलों से लदा रहेगा गेंदे का पौधा, जाने कौन-सा पानी है

On: Friday, September 27, 2024 5:41 PM
Gardening tips: ये अमृततुल्य पानी मुरझाये हुए गेंदे के पौधे में डाल देगा नई जान, हमेशा ढेरों फूलों से लदा रहेगा गेंदे का पौधा, जाने कौन-सा पानी है

Gardening tips: ये अमृततुल्य पानी मुरझाये हुए गेंदे के पौधे में डाल देगा नई जान, हमेशा ढेरों फूलों से लदा रहेगा गेंदे का पौधा, जाने कौन-सा पानी ह ।

ढेरों फूलों से लदा रहेगा गेंदे का पौधा

आज हम आपको मुरझाये हुए गेंदे के पौधे के लिए एक ऐसे अमृततुल्य पानी के बारे में बता रहे है जिसको आप गेंदे के पौधे में डालेंगे तो आपके गेंदे के पौधे को नई जान मिल जाएगी और फिर से हरा भरा हो जायेगा पौधा। ये पानी हर घर में मौजूद होता है और लोग इसको फेंक देते है। लेकिन हम आपको बताएंगे की इसका सही इस्तेमाल पौधे में कैसे करते है। इस पानी में कई गुण मौजूद होते है जो गेंदे के पौधे के साथ-साथ दूसरे पौधों के लिए भी बहुत फ़ायदेमदं साबित होते है। तो चलिए जानते है गेंदे के पौधे के लिए कौन सा अमृततुल्य पानी है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अक्टूबर में बो लें इन सब्जियों के बीज, विंटर सीजन आने तक पौधों में मिलेगी ढेरों लदी हुई फ्रेश सब्जियां, जाने कौन-सी सब्जी है

अमृततुल्य पानी

हम जिस अमृततुल्य पानी की बात कर रहे है वो चावल का पानी है गेंदे के पौधे के लिए चावल का पानी बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होता है। चावल का पानी गेंदे के पौधे को आवश्यक पोषक तत्व के गुण प्रदान करता है साथ ही साथ पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में भी बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है। लेकिन आपको इस पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा तभी इसके अनेकों फायदे पौधे में देखने को नजर आएंगे और आप अपने मुरझाये हुए गेंदे के पौधे को अधिकतम लाभ पहुंचा सके।

कैसे करें इसका पौधे में इस्तेमाल

चावल बनाने से पहले जब आप चावल को धोते है तो उसके पानी को फेंकने की बजाय एक बर्तन में जमा कर के रख सकते हैं। इस पानी को गेंदे के पौधे में डालने से पहले मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई करें जिससे मिट्टी पानी को अच्छे से सोख सके। इस पानी को आप हफ्ते में सिर्फ 4 दिन आधा गिलास पौधे में डाल सकते है। ऐसा करने से आप अपने गेंदे के पौधों को बेहतर पोषण दे सकते हैं और उस की ग्रोथ में बहुत ज्यादा सुधार कर सकते हैं।

यह भी पढ़े Gardening tips: पुदीने के पौधे में कर लें ये 3 काम, ढेरों अनगिनत पत्तियां से लद जाएगी पुदीने की बेल बजार से भी खरीदने की झंझट होगी खत्म

Leave a Comment