1 एकड़ की जमीन में भी दमदार प्रॉफिट कराएगा ये ताकतवर फल, पलभर में बदल सकता है किसानों की तकदीर, जानिए कौन-सा है ये अनूठा फल ?

1 एकड़ की जमीन में भी दमदार प्रॉफिट कराएगा ये ताकतवर फल, पलभर में बदल सकता है किसानों की तकदीर, जानिए कौन-सा है ये अनूठा फल ?

जानिए कौन-सा है ये ताकतवर फल ?

हम जिस फल के बारे में बात कर रहे है उसका नाम गैक फल है इसके बीजों में पाया जाने वाला पौधों का लाइकोपीन एंटी-एजिंग, टैनिंग, मुंहासे, रूखी त्वचा, बालों का झड़ना और त्वचा पर होने वाली छोटी गांठों को रोकने में काफी मदद करता है, इसलिए कई किसान इसकी खेती करके काफी तगड़ा प्रॉफिट कमा रहे है और इसकी काफी ज्यादा डिमांड जाती है।

1 एकड़ की जमीन में भी दमदार प्रॉफिट कराएगा ये ताकतवर फल

यह भी पढ़ें 1200 रुपए प्रति किलो बिकने वाली ये सब्जी किसानों को कराएगी करोड़ों की रिकॉर्डतोड़ कमाई, जानिए क्या है नाम ?

कैसे की जाती है इस फल की खेती ?

गैक फल एक बहुत ही अच्छा मौसमी फल है जो कि आपको बहुत ही खास तौर पर देखने को मिलेगा। यह फल छोटे तरबूज के आकार का होता है। इसे गैक फ्रूट, स्पाइन और जीएसी सुपरफ्रूट नाम से भी जाना जाता है। आप इसकी खेती करते समय अच्छी जल निकासी मिट्टी का उपयोग करें। आपको इसकी खेती बीजों के द्वारा करनी है। आपको बीजों की बुवाई सबसे अच्छे मौसम यानी जून से जुलाई के महीने में करनी है।

साथ ही आपको इसके बीजों की बुवाई करने के बाद इसकी अच्छी तरह से सिंचाई भी करनी होगी। जिससे आपकी फसल अच्छी तरह से विकसित हो पाए। आपको इसके लिए बहुत ही अच्छी तरह से खेत को साफ करना होगा क्योंकि इसकी खेती करने में कई बातों का देखभाल करना होता है। साथ ही आप इसकी खेती करते समय इसमें गोबर की खाद भी मिल सकते हैं। फिर इस फल को पकने में काम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है जिसके बाद आपको इसके बदले बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमाने को मिलेगा।

कितना होगा मुनाफा ?

इसकी कीमत 465 रुपए किलो है, इसलिए यदि किसान कम जमीन में भी इस फल की खेती करके काफी ज्यादा तदा मुनाफा कमा सकते है, इसकी बढ़ती डिमांड से बजार में हर कोई व्यक्ति इसे अपनी डाइट में शामिल करना छाता है जिससे यदि इसकी खेती की जाए तो जीवन में काफी अच्छे परिवर्तक आप ला सकते है।

यह भी पढ़ें जी हाँ ये कीड़ा कर देगा गरीबी को झटपट गयाब, जिसके हाथ लग गया समझो आ गयी पैसों की बाढ़, यहाँ बेचने पर होगा ताबड़तोड़ प्रॉफिट…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद