गोबर से 2 एकड़ की जमीन से 25 लाख कमा रही पायल अग्रवाल, लड़की की सफलता की कहानी जान अभी शुरू करेंगे ये व्यवसाय

गोबर से 2 एकड़ की जमीन से 25 लाख कमा रही पायल अग्रवाल, लड़की की सफलता की कहानी जान अभी शुरू करेंगे ये व्यवसाय।

गोबर से 25 लाख कमा रही पायल अग्रवाल

किसान भाइयों के लिए गोबर बहुत ही ज्यादा बढ़िया खाद होती है। केमिकल वाली खाद से कई गुना ज्यादा बेहतर होती है। इससे मिट्टी उपजाऊ होती है। यही वजह है कि गोबर से जुड़ा व्यवसाय करके आज लोग लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे ही एक लड़की है जिनका नाम है पायल अग्रवाल। इन्होंने बीएड की पढ़ाई की है और यह मेरठ की रहने वाली है। आपको बता दे कि यह 2.5 एकड़ की जमीन से आज 25 लाख रुपए की कमाई कर रही है। दरअसल यह केंचुआ खाद बनाती है। चलिए आपको बताते हैं यह व्यवसाय इन्होंने कब शुरू किया।

2017 से केंचुआ खाद का व्यवसाय शुरू किया

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने और उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए समय देना होगा। जिसमें आपको बता दे की पायल अग्रवाल जी 2017 से यह व्यवसाय कर रही हैं। तब जाकर आज किसानों के साथ उनके अच्छे संबंध है और केंचुआ खाद के व्यवसाय में यह आसमान छू रही हैं। आपको बता दे की शुरुआत में इन्होंने सिर्फ 5 बेड में केचुआ खाद बनाया और आज 400 बेड के साथ कारोबार कर रही है। जिसमें आपको बता दे की अच्छी खासी कमाई हो रही है।

केचुआ खाद किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इस खाद का इस्तेमाल खेती, बागवानी, होम गार्डनिंग करने वाले लोग बहुत करते हैं। ऑनलाइन लोग इस खाद को बहुत ज्यादा मंगाते हैं। विदेशों में भी इसकी डिमांड है। विदेश में आपको बता दे कि ज्यादा कीमत मिलती है। भारत से 4 से 5 गुना कीमत वहां मिलती है तो चलिए जानते हैं केचुआ खाद कितने रुपए किलो यह बेंचती है।

यह भी पढ़े- बीज से 4 दिन के अंदर लौकी उगाने का ये तरीका है बेस्ट और सरल भी, जाने बीज से लौकी घर पर कैसे लगाएं

केंचुआ खाद से कमाई

केचुआ खाद से अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसानों से संपर्क बनाना होगा। आप आसपास के किसानों में बिक्री कर सकते हैं। ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं। इतना ही नहीं विदेशों में भी केचुआ खाद बेंच सकते हैं। साथ ही साथ सरकारी टेंडर भी भर सकते हैं। यानी कि इससे कमाई करने के कई रास्ते हैं। जिसमें पायल अग्रवाल की बात करें तो वह करीब 6 रुपए प्रति किलो केचुआ खाद आसपास के किसानों को बेंच देती हैं।

इसके अलावा आपको बता दे कि वह लोग जो 3 साल केचुआ खाद का व्यवसाय कर रहे हैं और उनकी कंपनी रजिस्टर है तो वह सरकारी टेंडर भी भर सकते हैं। अगर आपकी खाद की क्वालिटी बढ़िया है तो आप विदेश में भी अपने खाद का निर्यात कर सकते हैं। वहां ₹25 किलो में यह खाद जाती है। यानी कि अगर ढाई एकड़ की जमीन में अगर आप 25 लाख कमा रहे हैं तो विदेश में बीच कर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। इस तरह केचुआ खाद का व्यवसाय आगे चलकर और बढ़ता जाएगा। क्योंकि केमिकल वाले खाद से किसान अब दूरी बना रहे हैं।

यह भी पढ़े- अंडे देने की मशीन है ये मुर्गी, इसको पाल लिया तो ATM मशीन की तरह खटाखट देगी पैसा, जानिये इसका नाम और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद