छोटे-कच्चे आम गिरने के 3 कारण और उनके उपाय यहाँ जानें, जमकर पौधे में आएंगे आम, एक भी फल नहीं जाएगा बेकार

छोटे-कच्चे आम गिरने के 3 कारण और उनके उपाय यहाँ जानें, जमकर पौधे में आएंगे आम, एक भी फल नहीं जाएगा बेकार।

छोटे-कच्चे आम गिरने से नुकसान

आम एक ऐसा फल है जो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। कुछ लोग कच्चा आम खाते हैं तो कुछ लोग पका आम खाते हैं। बाजार में कई वैरायटी के आम आते हैं। कुछ आम के पेड़ ऐसे होते हैं जो साल भर फल देते हैं। आम का पेड़ लोग गमले में भी लगा लेते हैं और जमीन पर भी लगाते हैं। जिसमें कुछ लोगों को आम के पेड़ से कच्चे आम यानी कि जब आम बेहद छोटे होते हैं जिसे टिकोरी भी कहा जाता है वह गिरने लगते हैं।

अगर कच्चे आम छोटे में ही गिर जाते हैं तो वह बड़े होकर पकेंगे कैसे। इससे बड़ा नुकसान होता है। तब चलिए जाने कि आम के पेड़ से छोटे कच्चे आम गिरने के कारण और उपाय।

आम गिरने के 3 कारण जानें

छोटे कच्चे आम गिरने के तीन कारण नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए।

  • अगर आम के पेड़ में कीड़ों की समस्या आ जाती है तो कीट सारे फल तोड़ तोड़ कर गिरा देते हैं रस पीते है। तो उसके लिए हम आगे उपाय जानेंगे।
  • इसके अलावा बीमारी जैसे कि एन्थ्रेक्नोज़ बीमारी लग जाती है तो इससे भी फल गिरने लगते हैं।
  • इतना ही नहीं पोषण की कमी के वजह से भी फल गिरने की समस्या आती है जैसे कि पोटेशियम और नाइट्रेट के कमी से पर गिरने लगते हैं। चलिए अब उपाय जान लेते हैं।

यह भी पढ़े-नौसिखिया किसान भी इस फसल से 35 दिन में 1 एकड़ से 3 लाख 50 हजार रु कमा रहे, जानिये लागत और कैसे करें खेती

बीमारी के लिए क्या करें

अगर आपको लगता है कि आम के पेड़ से फल बीमारी लगने के कारण गिर रहे हैं तो उसके लिए आप एज़ोक्सीस्ट्रोबिन या फिर हेक्साकोनाज़ोल दे सकते हैं। यह आप एक लीटर पानी में मिलाकर पौधे में छिड़क देंगे। इससे राहत मिलेगी। बीमारी के लिए यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

कीड़े लगे है तो क्या करें

इसके अलावा अगर आपको लग रहा है कि पौधे में कीड़े लग रहे हैं जिसकी वजह से आपके फल गिर रहे हैं तो इसके लिए आप नीम तेल डाल सकते हैं। नीम तेल आपको 10000 पीपीएम वाला लेना है जिसे 1 लीटर पानी में 2 एमएल मिलाकर पौधे में डाले। इससे सारे कीड़े समाप्त हो जाएंगे।

पोषण के लिए डालें ये खाद

लेकिन अगर आपको लगता है कि पेड़ में पोषण की कमी है तो इसके लिए आप पोटेशियम दे सकते हैं। इसकी मात्रा की बात करें तो 1 लीटर पानी में 5 ग्राम पोटेशियम मिलाकर छिड़काव करेंगे तो आपको फायदा होगा। इससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े- गमलें में लगा आम का पेड़ फलों से झूल जाएगा, 2 रु की ये चीज डालें, पौधे की हर समस्या दूर करके आम से लाद देगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद